Advertisement
13 मार्च से होगी मैट्रिक परीक्षा की कॉपी जांच
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा की काॅपी का मूल्यांकन 13 से 22 मार्च तक चलेगा. आवश्यकता पड़ने पर अवधि बढ़ भी सकती है. इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व डीइओ को पत्र लिख कर […]
मुजफ्फरपुर : मैट्रिक परीक्षा की काॅपी का मूल्यांकन 13 से 22 मार्च तक चलेगा. आवश्यकता पड़ने पर अवधि बढ़ भी सकती है.
इस बाबत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम व डीइओ को पत्र लिख कर निर्देश जारी किया है. प्रत्येक जिला स्थित बज्रगृह से पालीवार सभी बार कोड उत्तर पुस्तिका को राज्य के निर्धारित केंद्रों पर पहुंचाने के लिए सात मार्च को समिति के पदाधिकारी व कर्मी जायेंगे.
मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों का केंद्रों पर सुबह 9.30 बजे प्रवेश होगा. मूल्यांकन कार्य सुबह दस से शाम पांच बजे तक चलेगा. केंद्र के अंदर प्रवेश करने के बाद बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी. मूल्यांकन केंद्र पर अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया है. डीइओ व जिले के वरीय उपसमाहर्ता की संयुक्त गठित टीम केंद्र की व्यवस्था व मूल्यांकन का निरीक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement