7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंजीनियर के घर लाखों की चोरी

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मोहल्ले में सोमवार की रात रिसेप्शन के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर सत्य देव पांडेय के घर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन […]

मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के सादपुरा मोहल्ले में सोमवार की रात रिसेप्शन के दौरान ग्रामीण विकास विभाग के रिटायर्ड इंजीनियर सत्य देव पांडेय के घर चोरों ने लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. मंगलवार की सुबह चोरी की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड इंजीनियर सत्यदेव पांडेय के छोटे पुत्र मनीष कुमार की शादी 3 मई को रांची में हुई थी. मनीष पूणो में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत है. सोमवार को घर पर मनीष की शादी का रिसेप्शन आयोजित था. रिसेप्शन के बाद सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. मनीष के घर से सटे ही आम के पेड़ से चोर छत के रास्ते घुस गये. चोरों ने नयी दुल्हन के कमरे से पांच सूटकेस की चोरी कर ली. सूटकेस में लाखों के जेवरात, बनारसी साड़ी व नगद रुपये थे. मंगलवार की सुबह जगने पर परिजन छत पर गये, तो वहां का नजारा देख कर हतप्रभ रह गये. परिवार के अन्य सदस्य को घर में चोरी होने की जानकारी मिली. छत पर खाली सूटकेस बिखरा पड़ा था. सूटकेस से सारा कीमती सामान गायब था. इंजीनियर ने फौरन थानाध्यक्ष को पूरे मामले की जानकारी दी.

युवक अस्पताल में भरती

मुजफ्फरपुर. जीआरपी ने मंगलवार को एक अज्ञात युवक को बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भ रती कराया. जानकारी हो कि जंकशन पर तैनात राकेश पांडेय ने बाध एक्सप्रेस के अनारक्षित कोच से एक युवक को बेहोशी हालत में उतरा. इसकी जानकारी रेल थाने को दी. जीआरपी ने तुरंत युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें