मुजफ्फरपुर : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाडेंय ने कहा कि आर्सेनिक प्रभावित जिले में जल्द कैंसर डिटेक्शन सेंटर खुलेगा. इसके लिए टाटा मेमोरियल कैंसर संस्थान का सहयोग लिया जायेगा. फिलहाल आर्सेनिक प्रभावित जिले का सर्वे काम शुरु हो गया है. मुजफ्फरपुर में भी सर्वे होगा. शुक्रवार को इमलीचट्टी स्थित शुभकामना होटल में भाजपा मत्सयजीवी प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय बैठक में शिरकत करने आये श्री पाडेंय ने कहा कि एसकेएमसीएच में तीन साल में खुल जायेगा 125 बेड का कैंसर अस्पताल खुज जायेगा.
अगले दो महीने में अस्पताल के लिए भूमि आवंटित हो जायेगी. 25 एकड़ में बनने वाली कैंसर अस्पताल से पूरे उत्तर बिहार के लोगों को बड़ी सुविधा मिल जायेगी. एसकेएमसीएच को एम्स का दर्जा देने
आर्सेनिक प्रभावित जिले
के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार गंभीर है.गर्मी के मौसम में बच्चों को होने वाली जानलेवा बीमारी एइएस को लेकर विभाग की योजना के बारे में कहा कि बीमारी के राेक थाम के लिए दवा छिड़काव व जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है. अस्पतालों में मरीजों के अनुपात में चिकित्सक व पारा मेडिकल स्टाॅफ की कमी के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जल्द डॉक्टर व पारा मेडिकल कर्मी की बहाली होगी. अस्पताल की क्षमता भी बढ़ेगी. मौके पर सांसद अजय निषाद, जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, बोचहां विधायक बेबी कुमारी, पूर्व विधायक वीणा देवी उपस्थित थे.
बॉक्स
तेजस्वी यादव की यात्रा को जनता ने नकारा
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर सवाल उठाते हुए मंत्री ने कहा कि उनको न्याय की बात नहीं करनी चाहिए. जनता को पता है कि वे किस परिवार से आते है. चपरासी क्वार्टर में रहने वाला परिवार अब आलिशान मॉल व कोठी बनवा रहा है. यही वजह हिै कि उनके यात्रा को जनता नकार रही है. पांच सौ की भीड़ भी नहीं जुटा पा रहे है. गरीबों की राजनिति करने वाले परिवार का पोल खुल चुका है. यादव समाज भी दुखी है. इसका वजह है कि इनलोगों ने यादव समाज का उपयोग वोट बैंक के लिए किया है.