मुजफ्फरपुर : बेला फेज टू में आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्ररी में चल रहे बीफ कारोबार में नया मोड़ सामने आ गया है. फैक्ट्ररी संचालक ने सिटी एसपी के कार्यालय में एक आवेदन व कागजात भेजा है. इसमें उसने फैक्ट्ररी को वैध बताया है. संचालक द्वारा भेजे गये आवेदन व कागजात के बाद सिटी एसपी ने बियाडा के आलाधिकारी से कहा है कि आलम टैनरी नामक फैक्ट्ररी की पूरी कागजात मुहैया कराये.
पुलिस प्रशासन के द्वारा मांगे गये जबाव के बाद बियाडा प्रशासन अब आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्ररी से जुड़े कागजात जुटा रहा है. इधर, बियाडा ने बंद अलफा लेदर फैक्ट्री जुड़े कागजात भी अब तक पुलिस को उपलब्ध नहीं कराया है. इसके बाद सिटी एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बियाडा प्रशासन से पूछताछ का निर्देश नगर डीएसपी आशीष आनंद को दिया है.
पुलिस बियाडा के अधिकारी को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी करेगी. बियाडा के अधिकारी से सिटी एसपी खुद पूछताछ करेंगे. सिटी एसपी ने बताया कि आलम मीट प्रोसेसिंग फैक्ट्री जुड़े कागजात बियाडा से मांगे गये थे. उनकी ओर से अब तक कागजात नहीं दिया गया है. इसलिए बियाडा के अधिकारी से पूछताछ करनी होगी. उन्होंने कहा कि पूछताछ में यह बात सामने आयेगी कि जब फैक्ट्ररी बंद थी, तो इसकी आड़ में इतने बड़े पैमाने पर बीफ का कारोबार कैसे चल रहा था? इसके लिए बियाडा ने फैक्ट्ररी संचालकों पर किस स्तर तक कार्रवाई की? यदि फैक्ट्ररी बंद नहीं की गयी, तो स्थानीय पुलिस व वरीय पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी क्यों नहीं दी गयी? ऐसे कई सवाल हैं, जो बियाडा के अधिकारी से पुलिस करेगी.
फ्रिजर में रखे मांस से भी फैल रही दुर्गंध: अलफा लेदर फैक्ट्री में रखे मांस से बियाडा इलाके में दुर्गंध फैल रही है. आसपास के फैक्ट्री में काम करने के लिए मजदूर भी नहीं पहुंच रहे हैं. इससे अब दूसरे फैक्ट्रियों के उत्पादन पर भी असर पड़ने लगा है. बियाडा से जुड़े कारोबारी इस संबंध में लगातार जिला प्रशासन को पत्र लिखकर जब्त गोश्त के निष्पादन की मांग कर रहे हैं. पुलिस व प्रशासन को गोश्त का निष्पादन कराने के लिए हैदराबाद भेजे गये नमूने की जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
फैक्ट्री संचालक ने सिटी एसपी को आवेदन व कागजात भेजी
आलम मीट प्रोसेसिंग के संचालक ने फैक्ट्री को बताया वैध
बीफ की दुर्गंध से उद्यमी परेशान, आज बियाडा अधिकारियों के साथ वार्ता
मुजफ्फरपुर : बेला आैद्योगिक क्षेत्र स्थित अलफा लेदर में रखे गये बीफ की बदबू से परेशान उद्यमी गुरुवार को बियाडा अधिकारियों के साथ वार्ता करेंगे. विकास पदाधिकारी राजीव रंजन को दस दिन पूर्व ही सूचना दे दी थी कि वह इडी भोगेंद्र लाल को बियाडा कार्यालय में बुलाएं और उद्यमियों के साथ बीफ मामले पर वार्ता करवाएं. लद्यु उद्योग भारती महामंत्री नरेंद्र कुमार कहते हैं कि आये दिन स्थानीय ग्रामीण बीफ की बदबू से परेशान होकर बियाडा क्षेत्र में उपद्रव मचाने पहुंच जाते हैं.
इसके अलावे कभी भी बियाडा से निकलने वाली नाली को भी बंद कर देते हैं. इससे अन्य उद्यमियों की परेशानी बढ़ जाती है. बीफ की बदबू इतनी फैल रही है कि मजदूर से लेकर अन्य कर्मचारी भी काम करने से हाथ खड़ा कर दे रहे हैं. पिछले 17 दिनों से फैक्टरी में बीफ पड़ा हुआ है, अब तक इसकाे नष्ट करने की कोई कवायद शुरू नहीं की गयी है. अगर जल्द ही बीफ को नष्ट नहीं किया गया, तो महामारी भी फैल सकती है.