मुजफ्फरपुर : ए वन एरिया के अतिक्रमित जमीन को लेकर सेना व रेसकोर्स मुहल्ले के बीच वर्षों से चल रहा विवाद बुधवार को हिंसक रूप ले लिया. अतिक्रमित भूमि की फोटो खींच रहे जवानों पर हमला कर उन्हें घायल करने, बंदूक छीनने के साथ ही अन्य तरह के करतूतों के लिए सेना के अधिकारियों ने रेसकोर्स निवासी कृष्णा सिंह को जिम्मेवार ठहराया है. उन पर इस हमले के लिए साजिश रचने का भी आरोप लगा है. इस घटना में घायल सेना के नायक शैलेंद्र सहनी ने भी अपने बयान में उन पर इस हमले की साजिश रचने के साथ ही अन्य तरह के गंभीर आरोप लगाये हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
हमले में घायल 151 कन्फेंट्री बटालियन के नायक शैलेंद्र सहनी ने एसकेएमसीएच में अहियापुर पुलिस को दिये बयान में कहा है कि सेना के जवानों पर हमले की साजिश रेसकोर्स मुहल्ले के कृष्णा सिंह ने रची थी. अपनी रणनीति के तहत वे सुबह से ही 70-80 लोगों के साथ एकजुट होकर क्यूआरटी गश्ती का इंतजार कर रहे थे. बुधवार की सुबह 9.30 में वे क्यूआरटी गश्ती टीम के साथ चक्कर मैदान के पूर्व-उत्तर छोर पर पहुंचे. पहले से घात लगाये कृष्णा सिंह के साथ लाठी-फरसा,
तलवार से लैस करीब 70 से 80 लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया. हमलावरों को गश्ती टीम समझाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच कृष्णा जान लेने के नीयत से तेज धारदार हथियार से शरीर पर हमला कर दिया. बचाव करने पर आंख के नीचे चोट लगी. दोबारा सिर पर वार किया. इस हमले में सिर पर गहरी चोट लग गयी व खून निकलने लगा. इसके बाद मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. होश आने पर अपने-आपको एसकेएमसीएच के बेड पर पाया.