मुजफ्फरपुर : सर्राफा व्यवसायी रोहित के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को पूरे दिन बाजार बंद भर रहा. हालांकि चैंबर ने शाम में एसएसपी व व्यावसायिक संगठनों के साथ बैठक कर कहा कि बंदी दोपहर एक बजे तक ही थी. एसएसपी के आश्वासन पर व्यावसायियक संगठनों ने दोपहर में बंदी स्थगित कर दी. दोपहर के बाद शहर की दुकानें खुल गयीं.
चैंबर के सभागार में एसएसपी, सर्राफा संघ व अन्य व्यावसायिक संगठनों के साथ हुई बैठक के बाद अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया व महामंत्री अनूप ककरानिया ने कहा कि दोपहर में बंदी स्थगित की गयी. हालांकि थोक सर्राफा संघ के सचिव संजय कुमार ने कहा कि बंदी पूरी तरह सफल रहा. सोमवार की बंदी को स्थगित नहीं की गयी. बंद का ऐलान करनेवाले मुजफ्फरपुर संघर्ष मोर्चा के देवीलाल ने कहा कि बंदी स्थगित नहीं हुई. हमलोगों ने शाम तक घूम-घम कर सभाएं कीं. शहर में बंद पूरी तरह सफल रहा.