मुजफ्फरपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की तैयारी को लेकर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. दस जनवरी के बाद किसी भी समय सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय एजेंसी के प्रतिनिधि शहर पहुंच सकते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग तय करने के लिए साफ-सफाई के अलावा लोगाें की फीडबैक ली जायेगी. इसी आधार पर प्रतियोगिता के लिए निर्धारित 4000 अंक में मॉर्किंग होगी.
Advertisement
आज से ऑपरेशन क्लीन, गंदगी दिखी, तो जमादार होंगे निलंबित
मुजफ्फरपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की तैयारी को लेकर निगम प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. दस जनवरी के बाद किसी भी समय सर्वेक्षण के लिए केंद्रीय एजेंसी के प्रतिनिधि शहर पहुंच सकते हैं. राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छता रैंकिंग तय करने के लिए साफ-सफाई के अलावा लोगाें की फीडबैक ली जायेगी. इसी आधार पर प्रतियोगिता के लिए […]
इसको देखते हुए महापौर सुरेश कुमार ने सोमवार को निगम के अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार के साथ बैठक की. मंगलवार से ऑपरेशन क्लीन चला कर शहर की सफाई करने का निर्देश दिया. गली-मोहल्ला व मुख्य सड़कों की सफाई के साथ-साथ सभी मुख्य नालों की उड़ाही करने को कहा. इतना ही नहीं, महापौर ने अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार को चेतावनी देते हुए कहा कि वे या फिर सशक्त स्थायी समिति के मेंबर मंगलवार से शहर का भ्रमण करेंगे. इस दौरान जहां गंदगी मिलेगी, ऑन-स्पॉट कार्रवाई होगी.
बिना स्पष्टीकरण व कारण बताओ नोटिस जारी किये ही संबंधित वार्ड जमादार को निलंबित किया जायेगा. मीटिंग के दौरान स्थायी समिति सदस्य राकेश कुमार सिन्हा पप्पू, राकेश कुमार उर्फ पिंटू, नगर सचिव अवधेश आनंद, सिटी मैनेजर रवीश चंद्र वर्मा के अलावा निगम के कर्मचारी मौजूद थे.
ऑनलाइन फीडबैक देने में मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर : स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर ऑनलाइन लोगों की फीडबैक में सूबे में पटना के बाद मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर कायम है. दो दिन पहले राष्ट्रीय रैंकिंग में मुजफ्फरपुर 198 नंबर पर था, जो अब नीचे खिसक 189 नंबर पर पहुंच गया है. वहीं पटना का रैंकिंग राष्ट्रीय स्तर पर 44 नंबर पर था, अब वह 45 नंबर पर पहुंच गया है. स्मार्ट सिटी में चयनित भागलपुर शहर की रैंकिंग ऑनलाइन पिछड़ रही है. पटना की तर्ज पर भागलपुर व बिहारशरीफ राष्ट्रीय स्तर की रैकिंग में पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 की तैयारी में जुटा निगम
महापौर ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए की मीटिंग
कहा, बेहतर रैंकिंग के लिए अलर्ट रहें, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
गली-मोहल्लों के अलावा मुख्य नाले की उड़ाही का भी दिया निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement