सरकार को भेजी गयी पुलों के निर्माण के िलए बनी डीपीआर
Advertisement
“6. 21 करोड़ से बनेंगे बाढ़ से क्षतिग्रस्त 6 पुल
सरकार को भेजी गयी पुलों के निर्माण के िलए बनी डीपीआर मुजफ्फरपुर : बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जिले के छह पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा़ पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने इन सभी पुलों के निर्माण के लिए डीपीआर सरकार को भेज दी है़ इसमें बसघट्टा जजुआर पुपरी पथ के दूसरे किलोमीटर में 1094. […]
मुजफ्फरपुर : बाढ़ के दौरान क्षतिग्रस्त हुए जिले के छह पुलों का निर्माण जल्द शुरू होगा़ पुल निर्माण निगम लिमिटेड ने इन सभी पुलों के निर्माण के लिए डीपीआर सरकार को भेज दी है़ इसमें बसघट्टा जजुआर पुपरी पथ के दूसरे किलोमीटर में 1094. 48 लाख व तीसरे किलोमीटर पर आरसीसी पुल के लिए 416. 77 लाख. सातवें किलोमीटर में पुल के निर्माण के लिए 401. 70 लाख , औराई जाले पथ में तीसरे किलोमीटर पर पुल के लिए 590. 40 लाख इसी पथ में सातवें किलोमीटर पुल के लिए 528. 47 लाख , मझौली कटरा पथ के 19 वें किलोमीटर में बागमती नदी पर पुल के लिए 3537. 34 लाख राशि का डीपीआर तैयार किया गया है़ं
चौकीदार को आवास ड्यूटी में नहीं लगायें ऑफिसर
चौकीदार संवर्ग के कर्मियों को सिर्फ उनके बीट ड्यूटी में लगाने का निर्देश गृह विभाग ने डीएम व एसएसपी को दिया है. सरकार के अपर सचिव गिरीश मोहन ठाकुर ने इस संबंध में पत्र लिख कर बताया है कि चौकीदार को डाक ड्यूटी, कैदी स्कॉट ड्यूटी, बैंक ड्यूटी, निजी आवास ड्यूटी पर लगा दिया जाता है़ इससे अन्य कई कार्य प्रभावित हो रहे हैं. अवैध शराब बिक्री व भंडारण में चौकीदार की सेवा ली जा सकती है़ं पत्र में साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में चौकीदार की डयूटी निजी आवास पर नहीं लगाया जाये़ इनकी सेवा शराब बंदी के लिए ली जा सकती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement