एससपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
गिरफ्तार अपराधियों में शातिर अंजनी ठाकुर का शागिर्द मुकुंद भी शामिल
एससपी के निर्देश पर नगर थाना पुलिस को मिली सफलता सप्लाई के दौरान सुमो पर सवार मुकुंद सहित तीन को दबोचा निशानदेही पर पांच अन्य कारोबारी को शराब के कार्टन के साथ दबोचा पूछताछ में शराब कारोबार रैकेट के बड़े चेन का हुआ खुलासा अहियापुर में सात लाख की शराब बरामद, ट्रक व पिकअप जब्त […]
सप्लाई के दौरान सुमो पर सवार मुकुंद सहित तीन को दबोचा
निशानदेही पर पांच अन्य कारोबारी को शराब के कार्टन के साथ दबोचा
पूछताछ में शराब कारोबार रैकेट के बड़े चेन का हुआ खुलासा
अहियापुर में सात लाख की शराब बरामद, ट्रक व पिकअप जब्त
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाने के चकहबिबुल्हा गांव से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. छापेमारी के लिए मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही कोहरे का फायदा उठा कर भाग निकले. पुलिस ने मौके से ट्रक व पिकअप पर लदी विदेशी शराब रॉयल चैलेंजर व रॉयल स्टैग की 115 कार्टन शराब बरामद की गयी. वरीय अधिकारी को शराब अनलोड होने की सूचना मिली थी. इसके बाद उन्होंने टीम गठित कर मौके पर पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा था.
सरसों तेल के पीछे छुपा कर रखी गयी थी शराब : ट्रक पर सरसों तेल के पीछे छुपा कर शराब रखी गयी थी. दो पिकअप से ट्रक से शराब अनलोड किया जा रहा था. पुलिस जीप को आते देख कारोबारी एक पिकअप शराब लेकर भागने में सफल रहे. दूसरी पिकअप जो विपरीत दिशा की ओर लगी थी, उसे छोड़ कर कारोबारी भाग गये. पुलिस ने बताया कि कारोबारियों की संख्या करीब 25-30 थी. पुलिस जीप को आते देख सभी ट्रक से कूद कर भाग गये. सुबह में कोहरा अधिक था.
इस कारण कुछ दिखायी भी नहीं दे रहा था.
छापेमारी में कमलेश प्रसाद सिंह, बानेश्वर किस्कू, सिताबी रजक, मो सेराज खां, संतोष कुमार, मो अली, मो तबरेज आलम, मो सुराजुद्दीन सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रक व पिकअप के चालक, खलासी व मालिक के नाम-पता का सत्यापन किया जा रहा है. अज्ञात शराब कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी की प्रक्रिया की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement