Advertisement
उर्वरक बिक्री के लिए जिले में डीबीटी योजना का शुभारंभ
मुजफ्फरपुर : डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उर्वरक सब्सिडी योजना का शुभारंभ सोमवार को जिले में किया किया. अहियापुर बाजार समिति में डीडीसी शैलजा शर्मा ने पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत सब्सिडी वाली खाद की बिक्री बिना आधार के नहीं हो सकेगी. जिले के 736 खुदरा […]
मुजफ्फरपुर : डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से उर्वरक सब्सिडी योजना का शुभारंभ सोमवार को जिले में किया किया. अहियापुर बाजार समिति में डीडीसी शैलजा शर्मा ने पीओएस मशीन से उर्वरक बिक्री का उद्घाटन किया. इस योजना के तहत सब्सिडी वाली खाद की बिक्री बिना आधार के नहीं हो सकेगी. जिले के 736 खुदरा उर्वरक विक्रेताओं में 650 को प्वाइंट आफ सेल (पीओएस) मशीन उपलब्ध करा दी गयी है.
पैक्स व व्यापार मंडल के 234 लाइसेंसधारी को मशीन मिल गयी है. इस योजना के अंतर्गत अधिकृत खुदरा उर्वरक बिक्री केंद्रों पर प्वाइंट ऑफ सेल मशीन के माध्यम से बिक्री होगी. उर्वरक क्रय करने वाले किसानों को आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या मतदाता पहचान पत्र में से किसी एक पहचान पत्र को उर्वरकों की क्रय हेतु लाना आवश्यक है. बाजार समिति में आयोजित कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी केके वर्मा, सुनील शुक्ला समेत अन्य कर्मचारी माैजूद थे.
जिले में 1030 खुदरा उर्वरक विक्रेता
प्रखंड विक्रेता पैक्स
औराई 47 21
बंदरा 30 13
गायघाट 51 16
बोचहां 63 18
कांटी 34 14
कटरा 36 27
कुढ़नी 92 33
मड़वन 30 13
मुरौल 16 6
मीनापुर 78 25
मोतीपुर 51 19
मुशहरी 40 15
पारू 46 28
साहेबगंज 24 15
सकरा 44 19
सरैया 54 12
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement