मुजफ्फरपुरः अहियापुर के झपहां बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से रविवार को दोपहर 20 हजार रुपये की अवैध निकासी करते एक युवक रंगे हाथ पकड़ा गया. ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर अहियापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस पकड़े गये युवक से पूछताछ के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी हो कि मझौलिया गांव निवासी रामचंद्र राय झपहां स्थित बीओआइ के एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे. इसी बीच एटीएम के भीतर दो युवक पहुंचे और रामचंद्र को पैसा निकाले में मदद की पेशकश की. थोड़ी ही देर में रामचंद्र के मोबाइल पर 20 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. रामचंद्र को पैसा नहीं मिला. वह उन युवकों से बहस करने लगा. तभी ग्रामीण मौके पर जुट गये. भीड़ का फायदा उठा एक मौके से भाग निकला. और दूसरा पकड़ा गया.
घटना की सूचना मिलते ही अहियापुर थाना के सब-इंस्पेक्टर अशोक दास व एसआइ भगवान सिंह ने मौके पर पहुंच युवक को हिरासत में ले लिया. पकड़े गये युवक की पहचान कांटी थाना निवासी रवींद्र सिंह का पुत्र ब्रजेश कुमार व फरार युवक की पहचान अहियापुर थाना के अयाची ग्राम मोहल्ला निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र बिट्ट कुमार के रूप में की गयी.