मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद ने मुजफ्फरपुर समेत सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली जिलों के सभी निकायों की समीक्षा की. सबसे अच्छा परफॉरमेंस सीतामढ़ी का रहा. मुजफ्फरपुर नगर निगम के कार्यों से प्रधान सचिव असंतुष्ट दिखे. मीटिंग में निगम का कोई भी अधिकारी योजनाओं की सही जानकारी देने की स्थिति में नहीं था. नल-जल योजना पर प्रधान सचिव ने सवाल किया, तो जवाब देने के लिए जल कार्य शाखा के कर्मचारी दीपक खड़े हुए.
सबमर्सिबल (मिनी पंप व पाइप लाइन) का मुद्दा उठते ही प्रधान सचिव नाराज हो गये. बोले, इंजीनियर कहां हैं. बगल में बैठे इंजीनियर साहब ने मुंह छुपा लिया. कर्मी से पूछताछ करने के बाद प्रधान सचिव ने कहा कि सबमर्सिबल पंप किसके आदेश से लगा? सरकार व स्थायी समिति ने तो कोई आदेश नहीं दिया है? नगर आयुक्त सबमर्सिबल पंप लगवाने वाले कौन होते हैं? उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गयी है. इसमें जो भी