मीनापुर/मुजफ्फरपुर: चुनावों के दौरान माओवादियों की तबाही की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है. सिवाइपट्टी थाना क्षेत्र के टेंगरारी टोले धपहर गांव में छापेमारी के दौरान बम बनाने का सामान व नक्सली साहित्य बरामद किया गया है.
इसके अलावा साढ़े पांच लाख रुपये भी मिले हैं. ये बरामदगी माओवादी जोनल कमांडर देंवेंद्र सहनी उर्फ रत्नाकर के मामा रामकिशोर सहनी के आवास से हुई है. पुलिस ने राम किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ दो अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है, राम किशोर भी नक्सली नहीं है, लेकिन उसके घर से बरामदगी हुई है. इस वजह से उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के हत्थे देवेंद्र सहनी नहीं चढ़ा है.
पुलिस अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली थी. देवेंद्र सहनी चुनावों के दौरान हिंसा कर सकता है. इसी के बाद पुलिस ने उसके ठिकाने का पता लगाना शुरू किया. इसी दौरान पुलिस को पता चला, वह अपने मामा के यहां सामान रखता है. इसी की सूचना पर शनिवार को धपहर गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी में रामकिशोर सहनी के घर से साढ़े पांच लाख रु पये मिले. पुलिस ने यहां से भारी मात्र में नक्सली साहित्य , डेटोनेटर का तार व बम बनाने की समाग्री व आपत्तिजनक परचा बरामद किया है. साथ ही 12 सीडी कैसेट भी पुलिस को हाथ लगे हैं.
पुलिस ने रामकिशोर के घर से लेवी वसूलने के दस्तावेज भी बरामद किया है. बताया जा रहा है, इसमें चार साल में किस व्यक्ति ने कितनी लेवी दी. इसकी पूरी जानकारी है. कब-कब लेवी वसूली गयी है, यह भी दर्ज है. पुलिस ने रामकिशोर सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जो जानकारी सामने आयी है. उससे इस बात की जानकारी मिली है, रामकिशोर नक्सली गतिविधियों में शामिल नहीं था, लेकिन देवेंद्र सहनी उसके घर का उपयोग नक्सली सामान रखने के लिए कर रहा था. पुलिस को ये भी जानकारी मिली है, क्या सामान देवेंद्र लेकर रामकिशोर के यहां रखता है, इस बात की जानकारी भी उसे नहीं थी, लेकिन रामकिशोर से आगे की पूछताछ की जा रही है. यह भी जानकारी मिली है, रामकिशोर के यहां देवेंद्र का लगातार आना-जाना था, हालांकि शनिवार की शाम जब पुलिस राम किशोर के यहां पहुंची, तो मौके पर देवेंद्र नहीं मिला.
देवेंद्र शिवहर जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के औरा सोनवर्षा गांव का रहने वाला है. बरामद सभी सामान सभी सामान रामकिशोर के घर पर उसने ही पहुंचाये है. पुलिस ने रामकिशोर सहनी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस एक गिरफ्तारी की पुष्टि कर रही है. पुलिस का कहना है कि दो अन्य लोग जब्ती सूची के गवाह के तौर पर लाये गये है. रामकिशोर से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस देवेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में पुलिस की ओर से रविवार को कुछ और खुलासे किये जाने की उम्मीद है.