प्रदर्शन कर रहे मोहल्ला के पंकज कुमार का कहना था कि रातों-रात सड़क का निर्माण किया गया है. बालू की जगह मिट्टी से ढलाई कर दिया गया है. इससे सड़क ज्यादा दिन तक नहीं टिक सकती है. पंकज का कहना है कि काफी दिनों की लड़ाई के बाद नगर निगम ने सड़क निर्माण की मंजूरी दी, लेकिन घटिया निर्माण से लोगों की समस्या जस की तस रह जायेगी.
पंकज ने निगम प्रशासन से इसकी जांच की मांग कर फिर से निर्माण कराने की मांग की है. प्रदर्शन करने वाले में सुजीत तिवारी, कृष्ण मुरारी सहनी, श्याम कुमार, विक्की, दीपक समेत दर्जनों मुहल्लेवासी थे. इधर, नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहा कि वे निर्माण की जांच करायेंगे. अगर सड़क का घटिया निर्माण हुआ है, तो संवेदक का पेमेंट रोक कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.