स्मार्ट िसटी. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
Advertisement
कंसल्टेंट के िलए िफर से टेंडर
स्मार्ट िसटी. प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल के बाद शुक्रवार को इसे रद्द कर दिया गया है. अब नये सिरे से कंसल्टेंट चयन की टेंडर प्रक्रिया होगी. प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तकनीकी […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) चयन प्रक्रिया पर उठे सवाल के बाद शुक्रवार को इसे रद्द कर दिया गया है. अब नये सिरे से कंसल्टेंट चयन की टेंडर प्रक्रिया होगी. प्रमंडलीय आयुक्त एचआर श्रीनिवास की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए चयन प्रक्रिया को रद्द करने पर निर्णय लिया गया. मीटिंग में डीएम धर्मेंद्र सिंह के अलावा नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन व नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव सह स्मार्ट सिटी परियोजना के नोडल अधिकारी संजय दयाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तीन कंपनियों ने डाला था टेंडर, मिली थी गड़बड़ी की शिकायत : पीएमसी के लिए तीन कंपनियों ने टेंडर डाला था. इसमें नयी दिल्ली की रोडिक कंसल्टेंट प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता की श्रेयी इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड व हरियाणा की वैपकॉस लिमिटेड कंपनी शामिल थी. तीनों कंपनियां तकनीकी बीड में सफल रहीं. फाइनेंसियल बिड खुलना था. इसी बीच सरकार को वैपकॉस कंपनी के बारे में शिकायत मिली थी कि इसका नगर विकास एवं आवास विभाग में काम करने का ट्रैक रिकॉर्ड खराब है. तब डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने प्रमंडलीय आयुक्त व नगर विकास एवं आवास विभाग को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. वैपकॉस को सीवरेज एवं स्टॉर्म ड्रेनेज सिस्टम पर काम करने की जिम्मेदारी मिली थी, जिसे समय से पूरा नहीं किया गया. इसके बाद वुडको ने 2014 में इसे टर्मिनेट की अनुशंसा की थी.
तकनीकी कारणों से चयन प्रक्रिया रद्द
तकनीकी टेंडर में मिले थे नंबर
एजेंसी प्राप्त अंक
रोडिक कंसल्टेंट 84.03
श्रेयी इन्फ्रास्ट्रक्चर 82.47
वैपकॉस लिमिटेड 72.47
तकनीकी कारणों से कंसल्टेंट चयन प्रक्रिया रद्द कर दी गयी है. नये सिरे से जल्द ही टेंडर कर कंसल्टेंट का चयन होगा. तकनीकी टेंडर में सफल तीनों कंसल्टेंट एजेंसी को सूचित करते हुए पूरी जानकारी नगर निगम के वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है.
रमेश प्रसाद रंजन, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement