मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक पर शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं मोतीहारी का राजा व कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. हालांकि पुलिस के समझाने के बाद जाम समाप्त हो गया.
Advertisement
पिकअप की ठोकर से शिक्षिका की मौत, जाम
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक पर शुक्रवार की देर रात सड़क दुर्घटना में जख्मी एक महिला की मौत हो गयी. वहीं मोतीहारी का राजा व कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क […]
राजा ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9.30 वह चांदनी चौक पुल से होकर अपने भाई कुणाल के साथ बैरिया स्थित लॉज जा रहे थे. इसी बीच मोतिहारी की ओर से तेज गति से आ रही एक पिकअप ने एक महिला को ठोकर मारते हुए उन दोनों को भी चपेट में ले लिया. भागने के क्रम में पिकअप ने दूसरी गाड़ी में ठोकर मार दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गयी. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. उसकी पहचान सुभाष नगर निवासी लता वर्मा के रूप में हुई है. पति का नाम अखिलेश वर्मा है. वह चांदनी चौक स्थित एक स्कूल में शिक्षिका थी. घटना के समय टयूशन पढ़ा कर घर लौट रही थी. थानाध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement