मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद गांव में बुधवार को बिलौकी मांगने के क्रम में लाउडस्पीकर में ग्यारह हजार वोल्ट का तार सट गया, जिससे मौके पर मौजूद 11 लोग बुरी तरह झुलस गये. इसमें अधिकांश 10 से 16 साल के बच्चे शामिल हैं. सभी को इलाज के लिए देर शाम एसकेएमसीएच में भरती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार जमालाबाद निवासी रामनाथ सहनी के पुत्र जिलाजीत सहनी की बुधवार को शादी होनी थी. बारात जमालाबाद से दादर कुंडल जाने वाली थी. बारात निकलने से पूर्व महिलाएं जिलाजीत के साथ गांव में ही बिलौकी मांगने निकलीं. इस दौरान बोचहां थाना क्षेत्र के एतवारपुर गांव की एक बैंड पार्टी आगे-आगे चल रही थी.
जमलाबाद पुल पर बैंड के ठेला को चढ़ाने के क्रम में ग्यारह हजार वोल्ट का तार उसके लाउडस्पीकर में जा सटा, जिससे ठेला में करंट दौड़ गया. उसकी चपेट में बैंड पार्टी के पांच सदस्यों के अलावा डांस कर रहे छह ग्रामीण भी आ गये, जिससे वे बुरी तरह झुलस गये.
घायलों में मुशहरी थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जगदीशपुर निवासी उमेश कुमार (16), मोहद्दीपुर निवासी बिनोद कुमार (12), मो साजिद (10), राजीव कुमार (22), मो सागीर (12), जमालाबाद निवासी नवीन कुमार (12), संतन सहनी (25), धीरज कुमार (12), अनिल कुमार (12) व राजेश कुमार (12) शामिल हैं.