मुजफ्फरपुरः बीआरए बिहार विवि के जंतु विज्ञान विभाग में रविवार को छठा रिफ्रेशर कोर्स संपन्न हो गया. आखिरी दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए पटना विवि के प्रो रवींद्र कुमार सिन्हा ने डॉल्फिन के संरक्षण पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा, देश में डॉल्फिन की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार ने उसके संरक्षण के लिए कई अध्यादेश पारित किये हैं.
इसका लाभ भी मिल रहा है. डॉल्फिन के संरक्षण के लिए केंद्रीय योजना आयोग की मदद से पटना में रानीघाट के समीप 120 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है. इसमें मछुआरों को विशेष प्रशिक्षण देकर डॉल्फिन को नहीं मारने का ज्ञान दिया जायेगा. वहीं अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ डीके सिंह ने प्रतिभागियों को कोर्स के दौरान अजिर्त ज्ञान को अपने छात्रों तक संप्रेषित करने का आह्वान किया.
मौके पर मिथिला विवि के प्रतिकुलपति डॉ सैयद मुमताजुद्दीन व एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक डॉ एसएन तिवारी ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन प्रो श्रीनारायण प्रसाद सिंह ने किया. समारोह में पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो बीबी होड़, डॉ संतोष कुमार, डॉ अशोक श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ शिवानंद सिंह, डॉ बीके मिश्र सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे.