Advertisement
बेमिसाल थी कामता प्रताप की कर्मठता
मुजफ्फरपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान के मुजफ्फरपुर कार्यसमिति के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता कामता प्रताप के निधन पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रतिष्ठान की ओर से कम्युनिटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. अध्यक्षता करते हुए पूर्व कुलपति प्रो रवींद्र कुमार वर्मा रवि ने कहा कि कामता जी जुनूनी […]
मुजफ्फरपुर : गांधी शांति प्रतिष्ठान के मुजफ्फरपुर कार्यसमिति के सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता कामता प्रताप के निधन पर रविवार को शोकसभा का आयोजन किया गया. प्रतिष्ठान की ओर से कम्युनिटी कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी.
अध्यक्षता करते हुए पूर्व कुलपति प्रो रवींद्र कुमार वर्मा रवि ने कहा कि कामता जी जुनूनी थे, जिद्दी थे, अक्खड़ थे. इसी कारण वे धुन के पक्के थे. प्रतिष्ठान के सचिव अरविंद वरुण ने उनके जीवन में हाल में घटित घटनाओं से लोगों को अवगत कराया. संयुक्त सचिव प्रभात कुमार ने जीवन वृत्त प्रस्तुत किया. पूर्व राष्ट्रीय मंत्री सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उनकी कर्मठता व प्रतिबद्धता बेमिसाल थी. पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता ने कहा कि बीमार होने के बाद भी कभी बीमारी को हावी होने नहीं दिया. अनिल शंकर ठाकुर ने कहा कि उनमें लोगों के निजी सहयोग की भी प्रवृत्ति थी. प्रो मंजरी वर्मा ने उनके समर्पण भाव की चर्चा की.
सिंडिकेट सदस्य डॉ हरेंद्र कुमार ने कहा कि परिवार में अकेला पड़ जाना भी उनकी मौत का एक कारण है. ललितेश्वर मिश्र ने इस बात पर दुख जताया कि विपरीत परिस्थितियों में उनका साथ नहीं दे सके. रमेश चंद्रा ने कहा कि कामता जी ने उपेक्षा सही, लेकिन कभी रास्ते से नहीं हटे. प्रो अजीत कुमार ने उन्हें जुनूनी व्यक्ति बताया. मधु मंगल ठाकुर ने कहा परेशान रहते हुए भी मदद की पेशकश ठुकराते रहे. विनय प्रशांत ने कहा कि जीवन पर्यंत यायावर की तरह रहे. प्रो अनिल कुमार ओझा ने कहा कि उनके जीवन में विडंबनाएं थी, अंतर्विरोध थे, फिर भी उनकी निष्ठा अटूट थी. प्रो अवधेश कुमार सिंह ने सामाजिक उपेक्षा की चर्चा की, तो मुकेश प्रसाद ठाकुर ने घर में ही उपेक्षा की बात कही. अनिल प्रकाश ने कहा कि उनकी तस्वीर इस कदर सामने है कि कुछ भी बोल पाना संभव नहीं. प्रो रोहिताश्व दुबे, डॉ ब्रजेश कुमार शर्मा, प्रो विजय कुमार जायसवाल, डॉ श्याम कल्याण पासवान, कैलाश ठाकुर, हेमंत कुमार, कुमार नीरज, डॉ साेनू सरकार आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement