मुजफ्फरपुर : मो एजाज बने औराई प्रखंड अध्यक्ष :मध्य विद्यालय औराई उर्दू में शनिवार को राजद के प्रखंड अध्यक्ष पद पर तीसरी बार मोहम्मद एजाज को निर्विरोध चुन लिया गया. निर्वाची पदाधिकारी बासुदेव साह ने उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा. मौके पर निरंजन प्रसाद यादव,अमित यादव, रंजीत पासवान, जफीर अहमद, मो बाबर अलीमी, मोसगीर, लालबाबू राय, दिलीप राय, अशरफी राय, मो हीरा मुखलिससुर रहमान मौजूद थे. अध्यक्ष बनने पर विधायक डॉ सुरेंद्र कुमार ने कहा कि मो एजाज के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी.
मोतीपुर में मो जावेद फिर अध्यक्ष :
मो जावेद लगातार तीसरी बार प्रखंड राजद अध्यक्ष चुने गये. शनिवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित बैठक में निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू यादव ने उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया. माैके पर विधायक नंद कुमार राय, सुरेंद्र कुमार, रामचंद्र राय, अजय राय, राकेश चंद्र यादव,आलोक सिंह, गोपाल साह, राकेश, रामप्रवेश राय, संजीव , अजय पासवान, रामप्रवेश राय मौजूद थे.
रामवूक्ष को बंदरा की कमान :
राजद के प्रखंड अध्यक्ष के चुनाव के लिए प्राथमिक विद्यालय बखरदौरा में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता योगेंद्र सहनी ने की. बैठक में रामवृक्ष सहनी को प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. सर्वसम्मति से प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ विनोद प्रसाद यादव ने उनके नाम की घोषणा की. सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुकेश यादव ने केंद्र व राज्य सरकार की विफलताओं आठ नवंबर को काला दिवस के रूप में मनाने की बात कही. मौके पर पूर्व उपप्रमुख अब्दुल सत्तार अंसारी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र सहनी, शिवशंकर राय, राजेंद्र महतो आदि मौजूद थे.
उमाशंकर मुशहरी राजद अध्यक्ष
राजद के प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र परिसर में हुआ. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी लखींद्र प्रसाद यादव व सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमरदीप कुमार कुशवाहा की देखरेख में चुनाव हुआ. इसमें सर्वसम्मति से निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय को पुनः प्रखंड अध्यक्ष चुना गया. मौके पर शिवचंद्र राय,राजेंद्र महतो, मो शम्मी, अब्दुल कुद्दुस, भैयालाल राय, हरिवंश महतो, मो इलाही, दिनेश पंडित, हरिशंकर राय, शंभू राय आदि मौजूद थे.
मुरौल में छठी बार आनंदलाल :
डायट केंद्र मुरौल परिसर में राजद प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. इसमें अध्यक्ष पद पर आनंदलाल राय को छठी बार निर्विरोध चुना गया. चुनाव प्रवेक्षक जगदेव पासवान व सहायक प्रवेक्षक रामबली यादव की मौजूदगी में ज्वाला राय ने आनंदलाल राय के नाम का प्रस्ताव रखा. मौके पर हरिकिशोर राय गोलू, शंभु राय, मिथलेश कुमार, विष्णुदयाल दास, वीरेंद्र राय आदि मौजूद थे.
रमेश गुप्ता कांटी राजद अध्यक्ष :
प्रखंड राजद अध्यक्ष का चुनाव शनिवार को दामोदरपुर स्थित एक भवन में हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सूर्यनारायण यादव उर्फ मल्लू बाबू की देखरेख में हुए चुनाव में रमेश गुप्ता लगातार नौंवी बार प्रखंड अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुन लिये गये. मौके पर सहायक प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामप्रवेश पासवान, परवेज आलम, जितेंद्र किशोर, रवि यादव, अजय राय, जनार्दन ठाकुर, मो इस्लाम, कमलेश राय, शैलेंद्र सिंह, महेश मिश्रा आदि लोग मौजूद थे. इधर, पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र किशोर ने व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे दिया.
पारू में तीसरी बार सत्यदेव : राजद के प्रखंड अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव शांति पूर्ण ढंग से पारू व्यापार मंडल परिसर में राजद जिलाध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव व चुनाव प्रभारी फुलदेव महतो की उपस्थिति में हुआ. इसमें अध्यक्ष पद के लिए तीसरी बार सत्यदेव पंडित को व उपाध्यक्ष पद के लिए रंजीत पाल को निर्विरोध चुन लिया गया. मौके पर राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, जिप पृथ्वीनाथ राय, देवेश चंद्र, मो एहसान, बेताब सिद्दिकी, मुखिया ललन दास, सुनील यादव, बैजू राय, सत्यनारायण, रामबाबू यादव मौजूद थे.