10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

औराई के किसान से मांगा 15 लाख

माओवादियों ने स्पीड पोस्ट से भेजा पत्र मुजफ्फरपुर : किसान शशिमोहन पांडेय से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने औराई थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमादार मिथिलेश कुमार पूरे मामले की छानबीन में जुटे है. शशिमोहन पांडेय औराई के अमनौर गांव के रहने वाले हैं. उन्हें 18 अक्तूबर की शाम […]

माओवादियों ने स्पीड पोस्ट से भेजा पत्र

मुजफ्फरपुर : किसान शशिमोहन पांडेय से 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. उन्होंने औराई थाने में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. जमादार मिथिलेश कुमार पूरे मामले की छानबीन में जुटे है.
शशिमोहन पांडेय औराई के अमनौर गांव के रहने वाले हैं. उन्हें 18 अक्तूबर की शाम छह बजे स्पीड पोस्ट से एक पत्र प्राप्त मिला. उन्होंने जब पत्र खोला, तो दहशत में आ गये. उनसे माओवादी नेता संजीव राय ने धमकी भरा पत्र भेजा था. 15 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. रकम नहीं मिलने पर परिवार सहित जान से मारने की धमकी भी पत्र में लिखा था.
थाने पर पहुंच कर उन्होंने पुलिस को बताया कि 10 जनवरी 2016 को उनके घर पर भीषण डकैती को अंजाम दिया गया था. डकैतों ने लाखों की संपत्ति लूट ली थी. उस घटना में भी संजीव का नाम पुलिस अनुसंधान में आया था. उन्होंने थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से परिवार की सुरक्षा की मांग की है.
पुलिस का कहना है कि स्पीड पोस्ट नंबर से यह पता किया जा रहा है कि यह कहां से बुक किया गया है.
परिजन समेत जान से मारने की धमकी
थाने में प्राथमिकी दर्ज, पुलिस को संजीव राय की तलाश
पत्र में संजीव राय ने खुद को बताया है माओवादी
दहशत में है परिवार, पुलिस से की सुरक्षा की मांग
शशिमोहन के घर हुई थी 20 लाख की डकैती
अमनौर में शशि व उनके पट्टीदारों के घर 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया गया था. बोलेरो पर सवार होकर डकैत पहुंचे थे. मारपीट में मोहन, राममोहन समेत कई लोग जख्मी भी हो गये थे. घटना के अगले दिन गांव के खेत से बम भी बरामद हुआ था. डकैती के दौरान बदमाशों ने पिस्टल से फायरिंग भी की थी. घटना के बाद शशि की पत्नी का निधन भी हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें