10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 लाख बरामदगी का मामलाः कई बिंदुओं पर जांच कर रहा आयकर विभाग

मुजफ्फरपुरः मैठी टोल प्लाजा के पास निजी कार से बरामद 13 लाख रुपये का मामला उलझ सकता है. पुलिस ने आयकर विभाग से जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपने का आग्रह किया है. इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे है कि बरामद रकम का टैक्स अदा किया गया है या नहीं. नेपाल में टैक्स दिया […]

मुजफ्फरपुरः मैठी टोल प्लाजा के पास निजी कार से बरामद 13 लाख रुपये का मामला उलझ सकता है. पुलिस ने आयकर विभाग से जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपने का आग्रह किया है. इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे है कि बरामद रकम का टैक्स अदा किया गया है या नहीं. नेपाल में टैक्स दिया जा रहा था या नहीं. कपड़ा व्यवसायी ने नेपाल के किस-किस व्यापारी को माल सप्लाइ किया था. उसका सही तरीके से बिल तैयार हुआ था या नहीं.

व्यवसायी के स्टॉक में कितना माल था. व्यवसायी कितना टैक्स दे रहा है. करीब एक दर्जन से अधिक बिंदु पर इनकम टैक्स के अधिकारी जांच कर रहे हैं. जांच से जुड़े अधिकारियों को जल्द ही रिपोर्ट देने को कहा गया है. रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. यही नहीं, इस मामले में वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी भी जांच कर सकते हैं. इधर, एएसपी पूर्वी राकेश कुमार ने बताया कि अभी तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली है.

यहां बता दें कि रुपये बरामदगी के बाद शनिवार को आयकर विभाग के अधिकारी ने दिन भर व्यवसायी के सूतापट्टी स्थित दुकान में खाता बही का मिलान करने में जुटे रहे. वहीं एसएसपी के आदेश पर हिरासत में लिये गये दोनों कर्मचारी को छोड़ दिया गया था.

शुक्रवार की रात वाहन चेकिंग के दौरान गायघाट पुलिस ने निजी वाहन में ले जाये जा रहे 10 लाख भारतीय रुपये व तीन लाख 26 हजार नेपाली करेंसी बरामद किया था.शुरुआती दौर में रुपये के साथ धराये अवधेश पटेल व उमाशंकर प्रसाद ने पुलिस को मात्र छह लाख 36 हजार रुपये होने की बात बतायी. बाद में जब पुलिस ने सख्ती बरती, तो सीट के नीचे से तीन लाख 73 हजार भारतीय करेंसी व तीन लाख 26 हजार रुपये नेपाली करेंसी बरामद हुआ. कर्मचारी ने बताया था कि वे लोग सूतापट्टी के व्यवसायी द्वारिका प्रसाद व सुशील कुमार का बकाया राशि वसूली कर लौट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें