मुजफ्फरपुर: शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर लोक सभा क्षेत्र के सभी विधान सभा को 99 सेक्टर में बांट कर सेक्टर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी सेक्टर अधिकारी के साथ पुलिस अधिकारी भी तैनात रहेंगे.
मतदान तिथि से एक सप्ताह पूर्व सभी सेक्टर अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में नियुक्त किया जायेगा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती के लिए फोर्स डीपोलाएंट प्लान बनाया गया है. इसके तहत सभी बूथों पर सीपीएफ की तैनाती की जायेगी.
जिन इलाकों में मोबाइल टावर की समस्या है, वहां पुलिस अधिकारियों को सेटेलाइट फोन दिया जायेगा. शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार व एसएसपी रंजीत मिश्र ने संयुक्त रूप से प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. डीएम ने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए प्रशासन कटिबद्ध है. इसके लिए हर स्तर पर गंभीरता से तैयारी की जा रही है. किसी तरह की चूक न रह जाये, इसके लिए अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाकर काम करने को कहा गया है.