Advertisement
तीसरे दिन भी अस्पताल से लौटे सैकड़ों मरीज
मुजफ्फरपुर : सदर में दूसरे दिन भी नहीं चली ओपीडी सदर अस्पताल में रविवार को हुई तोड़फोड़ के विराेध में डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. घटना के बाद मंगलवार को तीसरे दिन भी इमरजेंसी सेवा बंद रही. देर शाम जैसे-तैसे इमरजेंसी शुरू करायी जा सकी. वहीं […]
मुजफ्फरपुर : सदर में दूसरे दिन भी नहीं चली ओपीडी सदर अस्पताल में रविवार को हुई तोड़फोड़ के विराेध में डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है. घटना के बाद मंगलवार को तीसरे दिन भी इमरजेंसी सेवा बंद रही. देर शाम जैसे-तैसे इमरजेंसी शुरू करायी जा सकी.
वहीं ओपीडी में लगातार दूसरे दिन मरीजों का इलाज नहीं हो सका. अस्पताल में बंदी की सूचना नहीं होने के कारण जिले के दूर- दराज के गांवों से आये लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दर्जनों लोग शाम तक ओपीडी खुलने के इंतजार में जहां-तहां बैठे रहे. सीएस के निर्देश के बाद सुबह स्वास्थ्य प्रबंधक ने इमरजेंसी में सफाई करा दी, लेकिन डॉक्टरों ने काम करने से इनकार कर दिया. वहीं, सीएस कार्यालय में भी पूरे दिन कोई काम नहीं हुआ. कर्मचारी आये और दिन भर बैठे रहे. सीएस चेंबर सहित अन्य कमरों में सामान व फाइलें वैसे ही बिखरी पड़ी है.
दिन भर हुआ काम शुरू कराने का प्रयास. सदर अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना के बाद से ठप पड़ी इमरजेंसी सेवा को मंगलवार की देर शाम जैसे-तैसे चालू किया गया. वहीं सोमवार से डॉक्टरों ने आेपीडी बंद कर दिया है.
सीएस डॉ ललिता सिंह ने पूरे दिन चिकित्सकीय काम शुरू कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. मंगलवार को सीएस पटना मीटिंग में चली गयीं. स्वास्थ्य प्रबंधक को इमरजेंसी में कुर्सी, टेबल व बेड व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया था, जिससे उम्मीद थी कि डॉक्टर काम पर लौटने को तैयार हैं. सुबह 11 बजे तक इमरजेंसी में सफाई भी हो गयी. वहीं स्वास्थ्य प्रबंधन रजिस्ट्रेशन व दवा काउंटर खुलवाने की तैयारी में जुट गया. उस समय डॉक्टर कैंपस में ही मौजूद थे, लेकिन उन्होंने ड्यूटी करने से इनकार कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement