से एक आरोपित गिरफ्तार
Advertisement
अहियापुर के इश्वरपट्टी गांव
से एक आरोपित गिरफ्तार दूसरा आरोपित पहले ही कर चुका है कोर्ट में सरेंडर नौकरी का झांसा देकर महिला को दिल्ली ले गये थे आरोपित केबीसी विनर सुशील बनेंगे टीचर, पास की टीईटी मुजफ्फरपुर : कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन पांच में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले मोतिहारी के सुशील कुमार टीईटी की परीक्षा में […]
दूसरा आरोपित पहले ही कर चुका है कोर्ट में सरेंडर
नौकरी का झांसा देकर महिला
को दिल्ली ले गये थे आरोपित
केबीसी विनर सुशील बनेंगे टीचर, पास की टीईटी
मुजफ्फरपुर : कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन पांच में पांच करोड़ रुपये जीतने वाले मोतिहारी के सुशील कुमार टीईटी की परीक्षा में सफल हुए हैं. उन्हें कुल 140 अंकों में 100 अंक हासिल हुए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी के कहने पर टीईटी की परीक्षा दी थी. उनकी पत्नी ने कहा था कि आप टीईटी परीक्षा पास करके दिखा दीजिए. क्या वे टीचर के रूप में नौकरी करेंगे, इस पर उन्होंने कहा कि अभी इस पर विचार नहीं किया है. सुशील के अनुसार, वे शुरुआत में आइएएस बनने का सपना देखते थे. पर, ऐसा हो न सका. सुशील को शुरू से ही पढ़ने का शौक रहा है. पांच करोड़ रुपये
केबीसी विनर सुशील
जीतने से पहले वे बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया करते थे. वर्तमान में उन्होंने एक गांव को गोद ले रखा है, जिसमें महादलितों की संख्या अधिक है. वे वहां के बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाते हैं.
पत्नी के कहने पर दी थी परीक्षा
सोशल मीडिया
के जरिये दी
जानकारी
140 में मिले
100 अंक
टीईटी का रिजल्ट जारी
पेपर वन में 16% व पेपर टू में 18% पास
पटना. बिहार प्रारंभिक शिक्षक (प्रशिक्षित) पात्रता परीक्षा (टीईटी), 2017 का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड की वेबसाइट bsebonline.net पर जारी कर दिया गया. पेपर वन (1-5 क्लास के लिए) में 16.07%, तो पेपर टू (6-8 क्लास के लिए) में 17.84% परीक्षार्थी सफल रहे. यह रिजल्ट www.biharboard.ac.in पर भी अपलोड है. परीक्षार्थी वेबसाइटÂ बाकी पेज 19 पर
पेपर वन में 16% व
पर अपना रॉल नंबर डाल कर रिजल्ट देख सकते हैं.
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि पेपर वन में पास होने वालों की संख्या 7,038 है. इनमें 5,160 पुरुष और 1,878 महिलाएं हैं. वहीं, 1,954 परीक्षार्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. कुल 49,488 परीक्षार्थियों ने
पेपर वन में…
कराया था, जबकि 43,749 ने दी परीक्षा दी. वहीं, 5,694 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. 10 परीक्षार्थियों को कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर निष्कासित किया गया था.
पेपर टू की परीक्षा पास होने वालों की संख्या 30,113 है, जिनमें 20,805 पुरुष और 9,308 महिलाएं हैं. वहीं, 9,397 अभ्यर्थियों का रिजल्ट पेंडिंग है. कुल 1,91,164 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जबकि इनमें 1,68,761 ने ही परीक्षा दी. वहीं, 22,402 अभ्यर्थी अनुपस्थित थे. 30 को कदाचार में संलिप्त पाये जाने पर परीक्षा से निष्कासित किया गया था. मालूम हो कि टीइटी 23 जुलाई को पूरे बिहार भर में लिया गया था. परीक्षा का कटऑफ प्रतिशत सामान्य वर्ग के लिए 60%, बीसी वन और टू के लिए 55% और एससी और एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए 50%है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement