Advertisement
हाइवे लुटेरा गिरोह के सात अपराधी धराये, काफी मात्रा में हथियार बरामद
मुजफ्फरपुर : अंतरराज्यीय हाइवे लुटेरा गिरोह के सात अपराधियों को जिला पुलिस की टीम ने मेडिकल ओवरब्रिज से शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया. सभी अपराधी सीतामढ़ी की ओर से हरा रंग के स्कॉर्पियों पर सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे. उनके पास से पुलिस ने 4 पिस्टल, 26 कारतूस, 21 किलो […]
मुजफ्फरपुर : अंतरराज्यीय हाइवे लुटेरा गिरोह के सात अपराधियों को जिला पुलिस की टीम ने मेडिकल ओवरब्रिज से शनिवार की अहले सुबह गिरफ्तार कर लिया. सभी अपराधी सीतामढ़ी की ओर से हरा रंग के स्कॉर्पियों पर सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे. उनके पास से पुलिस ने 4 पिस्टल, 26 कारतूस, 21 किलो 300 ग्राम गांजा और 1 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. जिला पुलिस टीम गिरफ्तार अपराधियों के गिरोह के अन्य शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. गिरोह का नेटवर्क उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार के मोकामा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर और वैशाली जिले में फैला हुआ है.
इन अपराधियों की हुई गिरफ्तारी
बोचहां थाने के भगवानपुर डढ़िया निवासी रमेश कुमार, समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के बिनगावां निवासी राजू कुमार, मोहनपुर निवासी राजू कमार राय, हेमनपुर घमौर निवासी विनय कुमार राय, वैशाली जिले के महनार निवासी दीपक कुमार उर्फ साकेत, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के रसरा निवासी दीपक कुमार सिंह उर्फ सोनू और वैशाली जिले के राजा पाकड़ निवासी विकास कुमार शामिल हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी : एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात गुप्त सूचना मिली की हरे रंग के स्कॉर्पियों से 7 अपराधी सीतामढ़ी की ओर से शहर में शामिल होने वाले हैं. सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में नगर डीएसपी आशीष आनंद , धनंजय कुमार, मदन कुमार सिंह, अमित कुमार समेत एक दर्जन पुलिस पदाधिकारियों ने शामिल कर छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार लिया. वैशाली जिले के भगवानपुर, पटना के मोकामा, शहर के पारू, साहेबगंज और समस्तीपुर के उजियारपुर थाने में ट्रक लूट, हत्या और अपहरण की प्राथमिकी दर्ज है. उनके गिरोह के फरार साथियों के गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है.
साहेबगंज से बिस्कुट व पारू से चॉकलेट लदा ट्रक लूटे : हाइवे लुटेरा गिरोह के गिरफ्तार शातिर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि वह हाल के दिनों में साहेबगंज से बिस्कुट लदा ट्रक और पारू से चॉकलेट लदा ट्रक लूटा था. वहीं समस्तीपुर के उजियारपुर से धनिया लदा ट्रक लूटा था. उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी दीपक कुमार सिंह सोनू गिरोह का सरगना है. लूट का माल नेपाल से सटे बॉर्डर इलाके में खपता था. समस्तीपुर से धनिया लदे लूटे गये ट्रक को बरामद करने के दौरान पुलिस ने इस गिरोह के चार अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उन्होंने ने भी इनके नाम का खुलासा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement