वैसे पुलिस इसे हत्या का मामला मान रही है. गोनौर भगत का दामाद विजय दो दिनों पूर्व अपनी मैजिक गाड़ी से ससुराल आया था. विजय का दस वर्षीय पुत्र अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था. पत्नी बेबी देवी अपने ससुराल में थी.
आज सुबह पुलिस को सूचना दी गयी कि विजय झोंपड़ी में मृत पड़ा है. एसआइ बीके पासवान करीब नौ बजे सुबह पहुंचे. विजय का शव झोंपड़ी में चौकी पर पड़ा था. जानकारी होने पर पोखरैरा से विजय की मां व अन्य परिजन पहुंचे. पुत्र का शव देख वे चीत्कार करने लगे. विजय का पुत्र भी बदहवास था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया. पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया विजय की हत्या कर, उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी है. क्योंकि उसकेके गले पर फंदे का दाग नहीं मिला. साथ ही झोंपड़ी की ऊंचाई इतनी नहीं थी कि उससे कोई फांसी लगाकर आत्महत्या कर सके. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के सही कारण का पता चल सकेगा.