10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महामारी की आशंका: ब्लीचिंग पाउडर व चूना का नहीं हो रहा छिड़काव, लोगों में आक्रोश फैज कॉलोनी में अब भी चार फुट पानी

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों से निकल गया है, लेकिन अभी भी सर सैयद कॉलोनी के कुछ हिस्से व फैज कॉलोनी में करीब चार से पांच फुट पानी जमा है. इन दोनों कॉलोनी के करीब डेढ़ सौ परिवार आज भी नाले के पानी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. उन्हें घर […]

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में बाढ़ का पानी कई मोहल्लों से निकल गया है, लेकिन अभी भी सर सैयद कॉलोनी के कुछ हिस्से व फैज कॉलोनी में करीब चार से पांच फुट पानी जमा है. इन दोनों कॉलोनी के करीब डेढ़ सौ परिवार आज भी नाले के पानी से होकर आने-जाने को मजबूर हैं. उन्हें घर जाने का कोई रास्ता नहीं है. इस कॉलोनी का कुछ हिस्सा वार्ड 45 और अधिकांश हिस्सा बड़ा जगन्नाथ पंचायत में पड़ता है.
स्थानीय निवासी लाडले, रमण, नंद किशोर साह, मनोज ठाकुर, नसर अहमद, फैयाज अहमद, वारिस, राजपाल, महेंद्र साह, राजेंद्र साह, संतोष साह, गोलू साह, पंकज कुमार सिंह, पिंकू झा, बिरजू कुमार आदि बताते हैं कि एक नाव मुहैया करायी गयी थी, लेकिन मुखिया पति ने उस नाव को पांच दिन पहले हटा लिया. अब एक ट‍्यूब की नाव है जिसके सहारे लोग अपने घरों में किसी तरह आते-जाते हैं. हालांकि, सर सैयद कॉलोनी के मोड़ पर एक नाव बेकार पड़ी है. दूसरी नाव फैज कॉलोनी में देखने को मिली, जिस पर कुछ युवक सवार होकर पानी में खेल रहे थे.
स्कूल आने-जाने में समस्या : सबसे ज्यादा परेशानी मोहल्ले के स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई करनेवाले बच्चों को हो रही है. इन बच्चों को समय से स्कूल आने-जाने में काफी दिक्कतें हो रही है.

बुधवार को इसकी शिकायत लेकर बच्चे डीएम धर्मेंद्र सिंह व मेयर सुरेश कुमार के पास पहुंचे थे. दोनों जगहों से बच्चों को अविलंब मोहल्ले से पानी निकासी करने का आश्वासन मिला. मेयर सुरेश कुमार ने तो बच्चों की शिकायत के बाद बाढ़ से प्रभावित फैज, सर सैयद कॉलोनी व रामबाग चौरी इलाके का दौरा भी किया. स्थानीय लोगों से बातचीत कर अविलंब उनकी समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया. वार्ड 46 व 47 में पड़नेवाले रामबाग चौरी मोहल्ले में मुख्य सड़क व गली-मोहल्लों से पानी निकल चुका है. मोहल्ले में जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया, लेकिन मोहल्ले के निचले हिस्से में अभी भी बाढ़ का पानी जमा है. स्थानीय लोगों ने कहा कि अभी तक हमलोगों को सरकारी सहायता मुहैया नहीं हुई है. चापाकल से निकलने वाले पानी से बदबू आ रहा है.

चूना छिड़काव : नगर क्षेत्र में नगर निगम के साथ ही प्रभावित प्रखंडों में पंचायतों के सहयोग से ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव कराया जा रहा है. सीएस डॉ ललिता सिंह ने छिड़काव की मॉनीटरिंग के लिए विभाग की चार टीमें गठित की हैं. छिड़काव व दवाओं के वितरण में लापरवाही नहीं होनी चाहिए. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
पंपिंग सेट से निकाला जा रहा पानी
फैज कॉलोनी में पहले से एक पंपिंग सेट लगा हुआ है. उसी से पानी निकाल रामबाग चौरी, बीएमपी छह के समीप वाले मुख्य नाला में गिराया जा रहा है. मेयर के निरीक्षण के दौरान लोगों ने शिकायत की कि दो-तीन बड़ी पंपिंग सेट लगाने से पानी निकलेगा. इसके बाद मेयर ने बहलखाना प्रभारी को फोन कर फैज कॉलोनी के मोड़ पर एक और पंपिंग सेट लगा पानी निकालने का निर्देश दिया.
राहत शिविर में पसरा सन्नाटा : रामबाग टीचर ट्रेनिंग कॉलेज व मारवाड़ी हाइ स्कूल में बने कैंप में सन्नाटा पसरा है. मारवाड़ी हाइ स्कूल का कैंप तो प्रशासनिक स्तर पर बंद हो चुका है. रामबाग ट्रेनिंग कॉलेज में कुछ परिवार ठहरे हैं. हालांकि, वह भी कैंप गुरुवार से नगर निगम बंद करने की तैयारी में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें