सोमवार की देर शाम पुलिस को दिये बयान में चिंटू की मां सायरा खातून ने इसका खुलासा किया है. पुलिस को दिये बयान में मो. गुड्डू व उसके भाई सलीम सहित पांच-छह अज्ञात पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं तरन्नुम, उसके पिता नसीर अहमद, मां आसमा खातून, भाई गोलू पर इस हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
Advertisement
तरन्नुम ने पति व देवर से मिल रची थी हत्या की साजिश
मुजफ्फरपुर : प्रेम के जाल में फंसा पति गुड्डू से मिलीभगत कर रुपये एेंठ रही तरन्नुम से संबंध तोड़ने पर चमड़ा गली गोदाम के मो. आसिफ उर्फ चिंटू की हत्या की साजिश रची गयी थी. सोमवार की देर शाम पुलिस को दिये बयान में चिंटू की मां सायरा खातून ने इसका खुलासा किया है. पुलिस […]
मुजफ्फरपुर : प्रेम के जाल में फंसा पति गुड्डू से मिलीभगत कर रुपये एेंठ रही तरन्नुम से संबंध तोड़ने पर चमड़ा गली गोदाम के मो. आसिफ उर्फ चिंटू की हत्या की साजिश रची गयी थी.
पुलिस इस हत्याकांड के मुख्य आरोपित मो. गुड्डू, सलीम और तरन्नुम को गिरफ्तार कर चुकी है. गिरफ्तार तरन्नुम व सलीम को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं मो. गुड्डू से पूछताछ कर रही है. पुलिस को दिये बयान में सायरा खातून ने कहा है कि पारिवारिक विरोध के बाद इधर दो माह से चिंटू तरन्नुम से मेलजोल रखना बंद कर दिया था. उसका फोन भी रिसिव नहीं करता था. इससे बौखलायी तरन्नूम, उसका पति मो. गुड्डू व सलीम उसे हत्या कर देने की धमकी दे रहे थे. पारिवारिक दबाव के बाद चिंटू दो साल पहले सउदी अरब चला गया था. वहां भी उसे फोन कर धमकी दी जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement