Advertisement
मार्केटिंग मैनेजर समेत चार घरों से पांच लाख की चोरी
मुजफ्फरपुर: बाढ़ से घिरे अहियापुर व सदर थानाक्षेत्र में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात चोरों ने अहियापुर में मार्केटिंग मैनेजर सुमन कुमार समेत तीन घरों को निशाना बनाया, वहीं सदर थानाक्षेत्र में एक टीवी चैनल के पत्रकार विकास कुमार के घर हाथ साफ कर दिया. चारों […]
मुजफ्फरपुर: बाढ़ से घिरे अहियापुर व सदर थानाक्षेत्र में चोरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की रात चोरों ने अहियापुर में मार्केटिंग मैनेजर सुमन कुमार समेत तीन घरों को निशाना बनाया, वहीं सदर थानाक्षेत्र में एक टीवी चैनल के पत्रकार विकास कुमार के घर हाथ साफ कर दिया. चारों घरों से करीब पांच लाख की संपत्ति चोरी कर ली गयी. घटना के बाबत पीड़ित गृहस्वामियों ने संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पहली घटना : मार्केटिंग मैनेजर सुमन कुमार के बैरिया न्यू गांधी नगर स्थित आवास में हुई. यहां चोरों ने उनके बंद घर को निशाना बनाते हुए करीब तीन लाख रुपये के आभूषण सोने का टीका, नथिया, लॉकेट, चेन, कान की बाली, पायल के साथ-साथ चार कीमती साड़ी और 10 हजार नकदी समेत साढ़े तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. घटना के समय पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ घर बंद कर रांची गये थे.
दूसरी घटना : अहियापुर के विजय छपरा निवासी रघुनाथ राय के घर चोरी की दूसरी घटना हुई. चोरों ने उनके घर की सीढ़ी के गेट का ताला काट कर उसमें रखे मोटर, टीवी, गैस सिलिंडर, आभूषण और कीमती कपड़े समेत एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. बाढ़ आने के कारण पीड़ित अपने पूरे परिवार के साथ मीनापुर स्थित पैतृक गांव गये थे.
तीसरी घटना : बैरिया एकता नगर निवासी शशि भूषण सिंह के यहां चोरी की तीसरी घटना हुई. यहां चोरों ने सोये अवस्था में उनके कमरे से मोबाइल, टैब और पांच हजार रुपये नकदी समेत 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. वे मूल रूप से कटरा थानाक्षेत्र के रहनेवाले हैं.
चौथी घटना : सदर थाने के गोबरसही प्रभात नगर निवासी विकास कुमार के घर में चोरी की चौथी घटना हुई. चोरों ने देर रात सोये अवस्था में वेंटीलेटर के सहारे मोबाइल और नकदी समेत 25 हजार रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. विकास झारखंड के सरायकेला में एक निजी न्यूज चैनेल में कार्यरत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement