सर्च लाइट से मोहल्ले की तलाशी ली गयी. कुछ नहीं मिला. घटना के समय गश्ती पार्टी मोहल्ले के पास ही थी. जमादार अजीत कुमार झा खुद नाव से मोहल्ले में गये और लोगों से बात की. गश्ती पार्टी को लगातार वहीं रहने को कहा गया है.
Advertisement
सैयद कॉलोनी में लगातार चोरी होने पर रतजगा कर रहे थे लोग, बदमाशों से भिड़ंत, फायरिंग
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी से घिरे सैयद कॉलोनी में रविवार की देर रात चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन, लोगों के जगे होने पर बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाये. बदमाशों का मोहल्ले के लोगों से भिड़ंत हो गयी. फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार […]
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी से घिरे सैयद कॉलोनी में रविवार की देर रात चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन, लोगों के जगे होने पर बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाये. बदमाशों का मोहल्ले के लोगों से भिड़ंत हो गयी. फायरिंग करते हुए अपराधी मौके से फरार हो गये. सूचना मिलते ही एसएसपी विवेक कुमार ने मिठनपुरा पुलिस को मौके पर भेजा. जमादार अजीत कुमार झा पुलिस बल के साथ नाव से मोहल्ले में पहुंचे.
लोगों से पूछताछ कर लौट गये. बताया जाता है कि कोठिया की ओर से कई बदमाश मोहल्ले में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे. लेकिन, लगातार हो रही घटना हो लेकर सब जगे थे. शोर मचाने पर बदमाश लीची गाछी की ओर से फायरिंग करने लगे. इस पर लोगों ने शोर मचा दिया. थानाध्यक्ष विजय राय ने बताया कि लोगों के बताने पर पुलिस गयी थी.
दहशत में मोहल्लेवासी
गोली चलने की घटना के बाद सैयद कॉलोनी, फैज कॉलोनी सहित आसपास के लोग दहशत में है. मिंकी देवी अपना घर छाेड़ कर बाहर रह रही है. उनका एक बेटा मोहल्ले में घर की छत पर निगरानी के लिए था. फाेन नहीं लगने पर उसकी बातचीत नहीं हो पा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement