Advertisement
बाढ़ का कहर: घर का सामान निकालने गया युवक पानी में डूबा, बचाने गये दोस्त की भी गयी जान
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के आश्रमघाट में पानी से घिरे घर से सामान निकालने के प्रयास में दो युवकों को जान गंवानी पड़ी. इस घटना से आक्रोशित लोग अखाड़ाघाट से लकड़ीढ़ाही जानेवाली सड़क को बांस-बल्ले से घेर जाम कर दिया. लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष मो. शकील अहमद और वार्ड पार्षद अंजू कुमारी […]
मुजफ्फरपुर : नगर थाना के आश्रमघाट में पानी से घिरे घर से सामान निकालने के प्रयास में दो युवकों को जान गंवानी पड़ी. इस घटना से आक्रोशित लोग अखाड़ाघाट से लकड़ीढ़ाही जानेवाली सड़क को बांस-बल्ले से घेर जाम कर दिया. लेकिन घटनास्थल पर पहुंचे सिकंदरपुर ओपी अध्यक्ष मो. शकील अहमद और वार्ड पार्षद अंजू कुमारी के पति नितीन कुमार उर्फ रामू सहनी ने जब मुआवजा और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया तो शांत हो गये. इसके बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. देर शाम मृतक के परिजनों को मुआवजे के रूप में चार-चार लाख का चेक भी दे दिया गया.
घर से सामान निकालने के क्रम में डूबा आकाश : आश्रमघाट निवासी अक्षयलाल पटेल के घर में बाढ़ का पानी घुस गया था. रविवार की सुबह करीब सात बजे उनका इकलौता पुत्र आकाश कुमार अपने घर से सामान निकालने के लिए अपने तीन साथियों के साथ जा रहा था. पैर फिसलने से वह पानी में गिर गया. तैराकी नहीं आने के कारण वह डूबने लगा. उसे डूबता देख आसपास के लोग चिल्लाने लगे.
आकाश को बचाने में गयी राजेश की जान : आकाश को डूबने की जानकारी मिलते ही उसके दूर का संबंधी राजेश कुमार उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. तैरते हुए वह आकाश के पास पहुंच तो जरूर गया. लेकिन उसे बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर वह भी डूब गया. आकाश व राजेश के डूबने की घटना से वहां कोहराम मच गया. राजेश भी अपने परिवार में इकलौता था.
आकाश व राजेश को स्थानीय युवकों ने पानी से निकाला और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
अखाड़ाघाट-लकड़ीढ़ाही सड़क पर शव को रख किया बवाल : सदर अस्पताल से दोनों का शव ऑटो पर लाद आश्रमघाट के पास लाये. खाट पर दोनों शव को रख अखाड़ाघाट-लकड़ीढ़ाही सड़क को बांस-बल्ले से अवरुद्ध करने की कोशिश की. लेकिन वहां उपस्थित आेपी प्रभारी मो. शकील अहमद और वार्ड पार्षद पति नितीन कुमार उर्फ रामू सहनी के प्रयास से सड़क जाम नहीं हो सका. देर शाम कर्मचारी सुनील कुमार आश्रमघाट पहुंचे. पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें चार-चार लाख का चेक दिया.
आकाश के पिता अक्षयलाल पटेल और राजेश के पिता ललन मंडल को वार्ड पार्षद अंजू देवी के मौजूदगी में चेक सौंपा गया.
बोचहां. नदी में डूबने से एक महिला की मौत : रामपुर जयपाल पंचायत के बिशनपुर नारायण गांव में स्व रामचंद्र राय की पत्नी महादेवी (70) की मौत पानी में डूबने से हो गयी. वह सुबह में शौच के लिए निकली थी. इसी क्रम में पांव फिसलने से वह नदी में गिर गयी. उपप्रमुख लीला देवी ने कहा घटना पर दुख जताते हुए आपदा कोष से चार लाख व प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख की सहायता दिये जाने की मांग की.
देवरिया कोठी. नहाने के दौरान पोखर में बच्ची डूबी : देवरिया पश्चिमी पंचायत के मिसकारी टोला निवासी मीना मियां की पुत्री नरगीस खातून की मौत रविवार की दोपहर पोखर में डूबने से हो गयी. बच्ची बकरी चराने चांदपुरा नउआ पोखर के समीप तीन-चार सहेलियों के साथ गयी थी. पोखर में नहाने चली गयी. उसे डूबती देख साथ गयी बच्चियों ने शोर मचाया. जब तक लोग उसे बाहर निकालते, उसकी मौत हो चुकी थी.
मुरौल पूर्व उपप्रमुख के भतीजे की मौत : पूर्व उप प्रमुख उमानाथ साह के नौ वर्षीय भतीजे की रविवार को पोखर में डूबने से मौत हो गयी. ढोली बाजार निवासी मेघनाथ साह का पुत्र रमन अपने बड़े भाई अमन कुमार के साथ मत्स्यकी कॉलेज परिसर के पोखर के पास खेल रहा था. पांव फिसलने से वह पोखर में जा गिरा. भाई के शोर मचाने पर पहुंचे लोगों ने उसे बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
बंदरा नदी में डूबे बच्चे का शव मिला : तेपरी में बूढी गंडक नदी में शनिवार को डूबे नौ वर्षीय बालक का शव 15 घंटे बाद रविवार की सुबह बरामद किया गया. शंकरपुर टोले निवासी श्याम राय का पुत्र आदित्य, शनिवार की शाम नहाने के दौरान नदी में डूब गया था. सीओ राजीव रंजन ने कहा कि चार लाख का चेक परिजन को दिया गया है. मुखिया कृष्णा कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि की राशि दी.
हेतु भेज दिया.सीओ राजीव रंजन ने मृतक के परिजन को चार लाख की चेक देने की बात कही. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement