27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुशहरी में बाढ़पीड़ितों ने ट्रक पर लदा पैकेट लूटा

मुशहरी: सुबह से राहत पैकेट के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में जमे बाढ़ पीड़ितों का धैर्य बुधवार की दोपहर जवाब दे गया. करीब ढाई बजे दिन में लोगों ने फूड पैकेट लदे ट्रक पर धावा बोल दिया. वे ट्रक से फूड पैकेट लेकर भागने लगे. लोग इतने आक्रोशित थे कि सीओ नागेंद्र कुमार को खदेड़ […]

मुशहरी: सुबह से राहत पैकेट के लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में जमे बाढ़ पीड़ितों का धैर्य बुधवार की दोपहर जवाब दे गया. करीब ढाई बजे दिन में लोगों ने फूड पैकेट लदे ट्रक पर धावा बोल दिया. वे ट्रक से फूड पैकेट लेकर भागने लगे. लोग इतने आक्रोशित थे कि सीओ नागेंद्र कुमार को खदेड़ दिया.

सीओ ने एसआइ प्रमोद सिंह के आवास में छिपकर जान बचायी. सूचना पर सदल-बल पहुंचे थानाध्यक्ष विकास राय को देख पैकेट लूट रहे लोग भागे. हालांकि तबतक करीब तीन सौ फूट पैकेट लूटी जा चुकी थी. इसके बाद बाढ़ पीड़ितों ने रोहुआ ओर प्रह्लादपुर पंचायत में बांटने के लिये ले जायी जा रही एक दूसरी गाड़ी को भी लूटने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलने पर डीएम धर्मेंद्र सिंह ने भी पहुंच कर जानकारी ली.राहत वितरण की समीक्षा भी की.डीएम ने अधिकारियों के साथ गंगापुर- प्रह्लादपुर प्रधानमंत्री सड़क पर आयी पानी और गंगापुर भटौलिया नहर व चौर में आ रहे पानी का जायजा लिया.

बताया गया कि सुबह से लोग फूड पैकेट का इंतजार कर रहे थे. लेकिन काफी विलंब होने पर लोगों ने पैकेट लूटना शुरू कर दिया. घटना के बाद प्रखंड व अंचल कार्यालय में अफरातफरी मच गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि लूट का वीडियो फुटेज मिला है. छानबीन की जा रही है. अभी तक प्रखंड या अंचल के किसी भी अधिकारी ने आवेदन नहीं दिया है. मुख्य सड़क पर राहत सामग्री को भी लूटने का प्रयास किया।इसकी पुष्टि इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियो ने की है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें