15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट से ऑपरेटर की मौत, हंगामा

मुजफ्फरपुर : बेला पावर सब स्टेशन में शनिवार को 11 केवीए बियाडा फीडर को शट डाउन लेने के दौरान ड्यूटी में तैनात ऑपरेटर को करंट लग गया. इससे गंभीर रूप से झुलसे ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. इसके बाद आनन-फानन में एस्सेल के कर्मचारियों ने […]

मुजफ्फरपुर : बेला पावर सब स्टेशन में शनिवार को 11 केवीए बियाडा फीडर को शट डाउन लेने के दौरान ड्यूटी में तैनात ऑपरेटर को करंट लग गया. इससे गंभीर रूप से झुलसे ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना दोपहर करीब तीन बजे की है. इसके बाद आनन-फानन में एस्सेल के कर्मचारियों ने रामदयालुनगर भिखनपुरा ग्रिड में फोन कर बिजली बंद करायी.

घटना को लेकर पीएसएस पहुंचे आसपास के लोगों ने जमकर हंगामा किया. लोगों की सबसे ज्यादा नाराजगी एस्सेल कंपनी के खिलाफ थी. मृत ऑपरेटर शशिकांत कुमार वैशाली बेलसर ओपी थाना क्षेत्र के कलेशर गांव निवासी रामेश्वर राय का पुत्र है. घटना के बाद बेला पीएसएस पहुंच आसपास के लाेगों ने जमकर हल्ला-हंगामा किया.

हालांकि, मौके पर पहुंची बेला थाना की पुलिस ने किसी तरह माहौल को शांत कराया. देर शाम तक एस्सेल के कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे थे. घटना के बाद बेला पीएसएस पहुंचे मृत ऑपरेटर के ससुर वैशाली बीवीपुर निवासी वीरेंद्र राय व उनके भाई विनोद राय थाना पर पहुंच घटना के बावत प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि मृत ऑपरेटर की शादी मात्र तीन माह पहले मई में हुई थी. बेला पीएसएस पहुंची पत्नी व परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इधर, देर रात एस्सेल के बिजनेश हेड सहित आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है.
बुधवार की दोपहर करीब तीन बजे की है घटना
11 केवीए बियाडा फीडर के शटडाउन लेने के दौरान लगा करेंट
वैशाली के बेलसर ओपी कलेशर गांव का रहनेवाला है मृत ऑपरेटर शशिकांत
तीन माह पहले मई माह में हुई थी शादी, परिजनों ने बेला थाना में घटना के बावत दर्ज करायी प्राथमिकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें