मुजफ्फरपुर: शहर में बिजली संकट जारी है. पिछले दो महीनों से लगातार मेनटेनेंस के नाम पर दिन भर फीडरों को बंद रखा जा रहा है. वहीं आजकल दिन में तेज हवा चलने से शहर में कई जगहों पर बिजली के तार टूट रहे हैं. जिससे कई इलाकों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है.
कांटी एमटीपीएस से रामदयालु स्थित भिखनपुरा ग्रिड तक 132 केवीए (1.32 लाख पावर) तार बदलने को लेकर पांच फीडरों की बिजली मंगलवार सुबह 10 से रात के 8:30 बजे तक बिजली बंद रही. मोतीपुर, कांटी, नवादा, जीरोमाइल, भगवानपुर क्षेत्र प्रभावित रहा. भगवानपुर, जीरोमाइल, पताही, बीबीगंज, भगवानपुर, गोबरसही, मझौलिया, माड़ीपुर, कच्ची-पक्की, भिखनपुर आदि इलाकों में बिजली संकट की स्थिति बनी रही. जेल में तार टूटने के कारण तीन घंटे तक दिन में बिजली गुल रही. मोतीझील, गोला, अंडी गोला, बनारस बैंक चौक, चंदवारा, सूतापट्टी, जूरन छपड़ा, एमआइटी, ब्रह्मपुरा, मेंहदी हसन चौक, कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार, रामदयालु आदि इलाकों में लोकल फॉल्ट के कारण दिन में कई घंटों तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. दिन में 12:50 से दोपहर 1:25 तक मेनटेनेंस कार्य को लेकर एसकेएमसीएच ग्रिड बंद रहा.
बिजली कनेक्शन शिविर में आये 400 आवेदन
उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एस्सेल कंपनी कटरा के पहसौल गांव में कैंप का आयोजन मंगलवार को किया गया. इस दौरान विद्युत कनेक्शन के लिए 400 आवेदन आये. सभी का फॉर्म जमा कर लिया गया, इन सभी के घर बहुत जल्द विद्युत कनेक्शन कर दिया जायेगा. वहीं उपभोक्ता किसी भी शिकायत के लिए हेल्प लाइन नंबर 0621 – 2271000, 18602330000 पर संपर्क करें. जिन्हें बिल नहीं मिला है उन्हें 48 घंटे के अंदर बिल जायेगा.