15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसजिद, इमामबाड़ा होंगे अतिक्रमणमुक्त

मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर विवाद फिलहाल सुलझता नहीं दिख रहा है. नया मामला बोर्ड की मसजिद, इमामबाड़ा व अन्य अचल संपत्तियों का है. बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इन परिसंपत्तियों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए डीएम व एसएसपी को पत्र भेजा […]

मुजफ्फरपुर: कमरा मोहल्ला स्थित मो तकी खां वक्फ बोर्ड की जमीन को लेकर विवाद फिलहाल सुलझता नहीं दिख रहा है. नया मामला बोर्ड की मसजिद, इमामबाड़ा व अन्य अचल संपत्तियों का है. बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इन परिसंपत्तियों को अतिक्रमणमुक्त करने के लिए डीएम व एसएसपी को पत्र भेजा था, ताकि वहां फिर से नमाज अदा की जा सके.

इस दिशा में पहल शुरू हो गयी है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने नगर डीएसपी आशीष आनंद व नगर थानाध्यक्ष केपी सिंह को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है. मौलवी मो काजीम शबीब व उनके समर्थकों ने मो तकी खां वक्फ बोर्ड की मसजिद व इमामबाड़ा का ताला तोड़ कर उस पर कब्जा जमा लिया था. यही नहीं, मौलवी ने सैयद नजीर हुसैन व सैयद सफदर हुसैन जाफरी के रूप में वहां दो मोतवल्ली भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया. हालांकि, वक्फ बोर्ड ने इन नियुक्तियों को अवैध घोषित कर दिया था.

बावजूद वहां अवैध कब्जा बना हुआ है. बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड ने इसे हाइकोर्ट में चुनौती दी थी. गत मार्च में कोर्ट ने इस मामले में आदेश जारी करते हुए प्रशासन को 45 दिनों में अतिक्रमण खाली करने का आदेश दिया था. हालांकि, इसका पालन नहीं हो सका. अब नये मोतवल्ली सैयद आबिद असगर ने बिहार स्टेट शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिख कर फिर यह मामला उठाया था. उनका तर्क है कि नमाज पढ़ने के लिए उन्होंने एक मौलाना से बात की है.
जेल में बंद मौलाना की जमानत खारिज. वक्फ की जमीन को लेकर नगर थाना क्षेत्र के कमरा मुहल्ला मे हुए विवाद में आरोपी मौलवी काजिम शबीब की जमानत प्रभारी सीजेएम नरेन्द्र कुमार ने खारिज कर दी. जेल में बंद मौलवी की ओर से सोमवार को अरजी दाखिल की गई थी. 21 जुलाई को कमरा मुहल्ला में वक्फ की जमीन को लेकर विवाद हुआ था, जहां मौलाना काजिम शबीब व उनके समर्थकों ने मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर जानलेवा हमला बोल दिया था. मुशहरी सीओ नगेन्द्र कुमार ने नगर थाना क्षेत्र के नवाबरोड चन्दवारा निवासी मौलाना काजिम शबीब समेत 31 लोगों पर नामजद व 500 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें