बाइक से आये थे बदमाश
Advertisement
बोलेरो चोरी कर भाग रहे दो चोरों को जम कर पीटा
बाइक से आये थे बदमाश साहेबगंज : अहियापुर में शनिवार की रात बोलेरो (बीआर 06 पीए 3324) की चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. दोनों की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनकी जान बचायी. उनाकी पहचान रामपुर भिखनपुरा निवासी राजकुमार राय व विनेश कुमार के […]
साहेबगंज : अहियापुर में शनिवार की रात बोलेरो (बीआर 06 पीए 3324) की चोरी कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दबोच लिया. दोनों की जमकर धुनाई कर दी. पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर उनकी जान बचायी. उनाकी पहचान रामपुर भिखनपुरा निवासी राजकुमार राय व विनेश कुमार के रुप में की गयी. बताया गया कि माधोपुर हजारी निवासी गौतम सिंह की बोलेरो अहियापुर निवासी शशिरंजन चलाता है. वह बोलेरो अपने दरवाजे पर ही रखता है. बिना नंबर की हरे रंग की ग्लैमर बाइक से राजकुमार व विनेश पहुंचे. बाइक वहीं खड़ी कर दी और बोलेरो लेकर निकलने लगे. इसी बीच ग्रामीणों ने देखा और घेर कर दोनों को पकड़ लिया.
राजकुमार के पास से मोबाइल, इयर फोन, घड़ी, लॉक तोड़ने वाला रॉड व 620 रुपये मिले. वह पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपित है. थाने के मुंशी जितेंद्र मिश्रा ने दोनों को हिरासत में ले लिया. बोलेरो मालिक माधोपुर हजारी निवासी गौतम सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement