मुजफ्फरपुर/ मड़वन : सीबीएसइ ने जवाहर नवोदय विद्यालय की जांच परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया. छठी कक्षा में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा में जिले के करीब तीन हजार बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से केवल 80 छात्रों को ही सफलता मिली है.
Advertisement
नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 80 बच्चे हुए पास
मुजफ्फरपुर/ मड़वन : सीबीएसइ ने जवाहर नवोदय विद्यालय की जांच परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया. छठी कक्षा में नामांकन के लिए हुई जांच परीक्षा में जिले के करीब तीन हजार बच्चे शामिल हुए थे. इनमें से केवल 80 छात्रों को ही सफलता मिली है. जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ के चेंचैय्या […]
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉ के चेंचैय्या ने बताया कि छात्रों का रिजल्ट आ गया है. परीक्षार्थी स्कूल में भी रिजल्ट की जानकारी ले सकते हैं. जिन छात्रों का रिजल्ट आ गया है, उनका नामांकन सोमवार से किया जायेगा. नामांकन प्रक्रिया 10 दिनों में पूरा कर कक्षा शुरू कर देनी है.
इन छात्रों का हुआ है चयन : शहरी क्षेत्र से सामान्य कोटि के छात्रों में अखिल राज, अरमान अली, अरमान आलम, मुस्कान कुमारी, प्रज्ञा, हर्ष कुमार, अंकित कुमार, सूरज प्रकाश, सुहर्ष कुमार, रौशन कुमार, विद्या, खुशी कुमारी, दीपशिखा को सफलता मिली है.
शहरी क्षेत्र से अनुसूचित जाति श्रेणी से प्रियांशु कुमार, गुड्डू कुमार, विजेता कुमारी, अनुसूचित जनजाति से दीपांजलि कुमारी, विशेष जरूरत वाले कोटि के छात्रों में आशीष कुमार, अभिनव सागर, विक्की कुमार ने सफलता पायी है.
ग्रामीण क्षेत्र से सामान्य कोटि में कुमारी सलोनी, गुलशन कुमारी, शिल्पी कुमारी, अंशु कुमारी, आयुषी कुमारी, अदिति प्रिया, शिवम कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी, गोलू कुमार, शुभम कुमार, स्वतंत्र आनंद, प्रभाकर कुमार, दिव्यांशु कुमार, अभिषेक आनंद, आदित्य कुमार, आनंद राज, सत्यम कुमार, सुमित यादव, राहुल कुमार, विक्की कुमार, अनुरंजन कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार, रवि कुमार, निधि श्री, सोनिका प्रिया, रानी कुमारी, आयुषी कुमारी, रौशन कुमार, सोनू कुमार, विजय कुमार, सुशांत कुमार, आशीष कुमार, सुभाष कुमार, सौरभ कुमार, आदित्य कुमार, तैफिक अहमद, अक्षत मनोज, धर्मेश प्रखर, स्वाति प्रिया, रानी कुमारी, प्रभात रंजन, अनिक्षा कुमारी ने सफलता प्राप्त की है. अनुसूचित जाति कोटि से कुणाल सौरभ, धीरू कुमार, ज्योति कुमारी, स्नेहा प्रिया, सुभाष शेखर, कनिष्का, आलोक कुमार, आकाश राज, रंजन कुमार ने सफलता पायी है. अनुसूचित जनजाति से अमितांशी, दीपांशु काजी, प्रिंस कुमार, सुशांत कुमार, चंचल कुमार ने सफलता पायी है.
कल से होगा चयनित छात्रों का नामांकन
परीक्षा में शामिल हुए तीन हजार छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement