हंगामा. करंट से शुक्रवार की शाम हो गयी थी युवक की मौत, पांच घंटे तक हुआ हंगामा
Advertisement
मुआवजा के लिए एनएच-एसएच जाम
हंगामा. करंट से शुक्रवार की शाम हो गयी थी युवक की मौत, पांच घंटे तक हुआ हंगामा करंट से युवक की मौत के बाद बिजली विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के लोगों ने एनएच 102 व एसएच 86 को जाम कर दिया. सरैया : बहिलवारा रूपनाथ उत्तरी पंचायत के साहू टोला निवासी लक्ष्मण साह […]
करंट से युवक की मौत के बाद बिजली विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के लोगों ने एनएच 102 व एसएच 86 को जाम कर दिया.
सरैया : बहिलवारा रूपनाथ उत्तरी पंचायत के साहू टोला निवासी लक्ष्मण साह के 18 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह की करंट से हुई मौत से नाराज परिजन व ग्रामीणों ने शनिवार को जमकर हंगामा किया. शव के साथ एनएच 102 रेवा रोड व सरैया-मोतीपुर एसएच 86 को घंटों जाम रखा. वे मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित थे. मशक्कत के बाद चार घंटे बाद शाम पांच बजे जाम हटाया जा सका.
शुक्रवार की देर शाम हाइ टेंशन तार की चपेट में आने से मुन्ना की मौत हो गयी थी. लोगों ने सड़क जाम कर दिया गया था. पारू विधायक अशोक कुमार सिंह सहित सीओ व प्रभारी थानेदार ने समझा-बुझा कर जाम हटवाया था. पोस्टमार्टम से शनिवार की दोपहर शव आने के बाद भी बिजली विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर लोगों का धैर्य जबाव दे गया.
सरैया बाजार के जैतपुर मोड़ पर शव रख कर लोगों ने एनएच व एसएच को जाम कर दिया. जगह-जगह टायर जलाकर वे हंगामा करने लगे. जाम के कारण यात्री बिलबिलाते रहे. कड़ी धूप के कारण वे काफी परेशान थे. मुजफ्फरपुर से छपरा जा रहे डीआइजी को भी जाम में फंसना पड़ा. बाद में दूसरे रास्ते से उन्हें ले जाया गया. जाम की सूचना पर सीओ अमरेंद्र कुमार, बीडीओ मो आसिफ, प्रभारी थानाध्यक्ष मो अलाउद्दीन पहुंचे. लेकिन जाम कर रहे महिला-पुरुष कुछ सुनने को तैयार नहीं थे.
जाम के दौरान बाइक सवार से बदसलूकी की गयी. स्थानीय दुकानदारों से भी जाम करने वालों की झड़प हुई. इसके बाद जाम में फंसी स्कूली गाड़ियों को जाने दिया गया. राजद नेता शंकर प्रसाद यादव, परिवर्तनकारी जनसंघर्ष मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष विजय सिंह, सरपंच एस झा, जदयू नेता शाह वकील, बच्चा पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रद्युम्न कुशवाहा आदि ने पहल कर विधुत विभाग के अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया. इसके बाद सहायक व कनीय अभियंता चार लाख रुपये का चेक लेकर पहुंचे. तब जाकर लोग शांत हुए.
जाम में डीआइजी की गाड़ी भी फंसी, दूसरे रास्ते से हुए रवाना
बिजली विभाग से मुआवजा नहीं मिलने पर भड़के लोग
दोपहर 12 से पांच बजे तक जाम रखी सड़कें
जगह-जगह टायर जला कर किया हंगामा
परेशान रहे यात्री
स्थानीय दुकानदारों से हुई झड़प
चार लाख मुआवजा मिलने पर शाम में हटायी जाम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement