Advertisement
औराई थानेदार को लूटकांड के वारंटी ने पीटा, दांत काटा
औराई: रामपुर पंचायत के रामपुर मदरसा चौक पर गुरुवार की दोपहर वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को आरोपित ने जमकर पीटा. उन्हें दांत काट कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव में जमादार मिथिलेश पासवान को भी चोटें आयीं. हालांकि जवानों ने मो जहांगीर उर्फ शाखा काे दबोच लिया. वह लूटपाट समेत कई कांडों […]
औराई: रामपुर पंचायत के रामपुर मदरसा चौक पर गुरुवार की दोपहर वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार को आरोपित ने जमकर पीटा. उन्हें दांत काट कर जख्मी कर दिया. बीच-बचाव में जमादार मिथिलेश पासवान को भी चोटें आयीं. हालांकि जवानों ने मो जहांगीर उर्फ शाखा काे दबोच लिया. वह लूटपाट समेत कई कांडों में वांछित है.
थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ दोपहर में जहांगीर को गिरफ्तार करने पहुंचे. वह एक दुकान में बैठा था. जैसे ही थानाध्यक्ष ने उसका हाथ पकड़ा, उसने ताबड़तोड़ मुक्के चलाना शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष ने हाथ नहीं छोड़ा, तो उसने दांत काट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया. हाथ छूटते ही उसने बगल की दुकान में रखे स्टैंड फैन से थानाध्यक्ष पर हमला कर दिया. हालांकि उसे पकड़ लिया गया. जख्मी थानाध्यक्ष व एएसआइ को पीएचसी लाया गया. वहां डॉ अक्षय ने उनका उपचार किया. एक्सरे में एएसआइ के हाथ में गहरी चोट दिखी.
कई जिलों की पुलिस को थी तलाश : रामपुर गांव निवासी जहांगीर उर्फ शाखा पर औराई, कटरा, दरभंगा के सिमरी समेत कई थानों में लूटपाट व चोरी के मामले दर्ज हैं. फरवरी माह में कटरा थाना के बठवारा घाट पर बैंक से पैसे की निकासी कर लौट रही महिला से रुपये छीन कर भाग रहे तीन में से दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट कर मार डाला था. जहांगीर उस दौरान भागने में सफल रहा था. करीब दो वर्ष पहले साईकिल चोरी के मामले में उसे औराई पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहां से वह थाने के हाजत से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला था. सिमरी थाने में बोलेरो चालक की हत्या कर लूटपाट, साइकिल व बाइक चोरी समेत कई मामले उस पर दर्ज हैं. बाइक चोरी मामले में वह जेल भी गया था. जमानत पर रिहा होने के बाद भी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहा था.
थानाध्यक्ष का सिर फूटा : कटरा. थाना परिसर में पांव फिसलने से गिरे थानाध्यक्ष रतन यादव का सिर फूट गया. पुलिस कर्मी हरेराम सिंह, नन्दू पासवान आदि ने उन्हें पीएचसी पहुंचाया. वहां उनका उपचार किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement