मुजफ्फरपुर : बैरिकेडिंग मजबूत नहीं है, इसे और मजबूत करें. पहली सोमवारी में तो भीड़ कम होगी लेकिन दूसरी सोमवारी से कांवरियों की भीड़ बढ़ेगी. इससे पहले सभी बैरिकेडिंग को मजबूत करें. यह निर्देश डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने शनिवार को गरीबस्थान मंदिर के पास निरीक्षण के दौरान दिये. मंदिर के मुख्य गेट के पास एक स्वास्थ्य टीम की तैनाती का भी निर्देश दिया.
आरडीएस कॉलेज से पूरे कांवरिया पथ का निरीक्षण करते हुए प्रभात सिनेमा के समीप पहुंचे. इसके बाद मक्खन साह चौक के पास बैरिकेडिंग के बीच से गुजरते हुए मंदिर तक पूरी बैरिकेडिंग को हिलाकर उसकी मजबूती को देखा. इसके बाद नगर आयुक्त, अभियंता व ठेकेदार से कहा कि इसे दुरुस्त करें. इसमें कोताही नहीं होनी चाहिए. बैरिकेडिंग के बीच सड़क छोटे-छोटे कंकर को देख उसे अविलंब हटाने को कहा. इसके बाद डीएन हाइस्कूल कांवरिया ठहराव स्थल पर पहुंचे.