मुजफ्फरपुर : शहर के सार्वजनिक स्थान पर देर रात सिगरेट का कश उड़ाते तीन युवकों के साथ पकड़े गये पुत्र को छुड़ाने पहुंचे, पिता जी को खुद जेल जाना पड़ा. वैसे कोटपा के तहत जुर्माना वसूल कर उनके पुत्र व उसके साथियों को पुलिस ने रिहा कर दिया. रविवार की देर रात करीब 3.15 बजे गश्ती करते हुए नगर थानेदार स्टेशन रोड पहुंचे. चाय दुकान पर सिगरेट का सेवन करते चार युवकों को देख उन्होंने पूछताछ की. पुलिस के सामने भी वे युवक सिगरेट का कश लेते रहे. सार्वजनिक स्थान पर सिगरेट पीने के आरोप में पुलिस ने कुढ़नी थाने के केरमा के शुभम कुमार, वैशाली रामभद्र के प्रिंस कुमार वमोतीझील के शंकर कुमार को पकड़ा.
एक युवक सिगरेट नहीं पी रहा था. कोटपा के तहत दो-दो सौ रुपये के जुर्माना की रसीद थमा दी. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस नहीं रहने पर शुभम को पांच सौ रुपये का भी चालान दिया. पुलिस की इस कार्रवाई की सूचना शुभम ने अपने पिता संजय कुमार को फोन पर दी. थोड़ी ही देर में वे बाइक पर अपनी बेटी के साथ वहां पहुंच गये. बाइक से उतरते ही नगर थानेदार केपी सिंह को ऊंची पहुंच का धौंस जमाते हुए सभी युवकों को छोड़ देने को कहा. लेकिन
बहुत हवा देते थे, कहां गयी पैरवी …