10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला की तैयारी, कांवरिया पथ के दोनों ओर 500 गज से हटाया जायेगा अतिक्रमण

मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ के दोनों ओर 500 गज यानी करीब साढ़े चार मीटर की दूरी तक कोई भी दुकान नहीं लगेगी. यदि पूर्व से कोई स्थायी या अस्थायी निर्माण है, तो उसे भी हटाया जायेगा. पहलेजा से बाबा गरीबनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह […]

मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला के दौरान कांवरिया पथ के दोनों ओर 500 गज यानी करीब साढ़े चार मीटर की दूरी तक कोई भी दुकान नहीं लगेगी. यदि पूर्व से कोई स्थायी या अस्थायी निर्माण है, तो उसे भी हटाया जायेगा. पहलेजा से बाबा गरीबनाथ मंदिर जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है.
अतिक्रमण हटाने का अभियान 29 जून से शुरू होगा, जो दो जुलाई तक चलेगा. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इसके लिए मुशहरी सीओ मो जफरुद्दीन व पथ प्रमंडल संख्या-1 के कनीय अभियंता उपेंद्र कुमार को सशस्त्र बल का प्रभारी दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है.
इस बार पहलेजा घाट से जल लेकर आने वाले कांवरियों को रामदयालु नगर ओवरब्रिज के नीचे से आरडीएस कॉलेज, अघोरिया बाजार, आमगोला, मक्खन साह चौक होते हुए मंदिर परिसर में जाने की अनुमति होगी. इन मार्गों में अधिकांश जगह फिलहाल सड़क के दोनों ओर अवैध रूप से दुकानें सजायी जाती हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान उन सभी को खाली कराया जायेगा. जलाभिषेक के बाद छाता बाजार होकर लौटेंगे. प्रशासन ने फैसला लिया है कि उन्हें लौटने के क्रम में परेशानी न हो, इसके लिए जूरन छपरा से छाता बाजार तक की सड़क से भी अतिक्रमण हटाया जायेगा. गत वर्ष तक जलाभिषेक के बाद श्रद्धालु मक्खन साह चौक होकर निकलते थे. इसके कारण वहां प्रसाद की दुकानें सजती थीं. प्रशासन की योजना है कि इस बार प्रसाद की दुकानें छाता बाजार चौक व डीएन हाइस्कूल वाले रास्ते में लगाने की अनुमति दी जाये.
काजीइंडा से तुर्की तक रविवार की रात में होगी पेट्रोलिंग
श्रावणी मेला में पहलेजा से मुशहरी के छपरा मेघ स्थित दुधेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी साल-दर-साल बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने इस बार वहां भी कांवरियों की सुविधा का ख्याल रखने का फैसला लिया है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार ने इस संबंध में मंगलवार को डीएम धर्मेंद्र सिंह को अपनी रिपोर्ट भी सौंप दी है. इसमें श्रावणी मेला से पूर्व आथर घाट, बिंदा बांध के साथ-साथ द्वारिकानगर, मणिका चौक की जर्जर सड़क की मरम्मत की अनुशंसा की गयी है. कांवरियों की सुरक्षा के लिए रविवार की रात में काजीइंडा चौक से तुर्की के बीच पिकअप वैन पर जेनरेटर से हेलोजन की रोशनी से प्रकाश की व्यवस्था करने की जरूरत भी बतायी गयी है. यह रास्ते बेहद सुनसान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें