मुजफ्फरपुर : गांधी जी ने चंपारण आकर तत्काल नील के किसानों पर अंग्रेज के जुल्म को खत्म कराया. कच्ची पक्की में स्वराज अभियान की तरफ से ‘चंपारण सत्याग्रह के आलोक में किसानों की वर्तमान स्थिति का पुनरावलोकन’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में ये बातें एलएस कॉलेज के पूर्व इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ भोजनंदन प्रसाद सिंह कही.
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने किसानों में बौद्धिक चेतना पैदा कर एक सामाजिक आंदोलन शुरू करने की कोशिश की. विषय प्रवेश किसान संघर्ष मोरचा के संयोजक प्रो अवधेश कुमार ने कराया. मौके पर शाहिद कमाल, सचिव मुकेश ठाकुर, अध्यक्षता कर रहे के प्रलयंकर, प्रो मनोज यादव आदि ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर चंद्र शाही, भारत भूषण, अधिवक्ता सुधीर प्रसाद सिंह, सुखदेव प्रसाद, आनंद पटेल, मनोज कुमार, संजय प्रधान आदि मौजूद थे.