17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोर्ड में शामिल नहीं होने से कई पार्षदों में आक्रोश

खींचतान. स्टैंडिंग बोर्ड के गठन का मामला बोर्ड को लेकर मेयर खेमे के पार्षदों में भी गहराया असंतोष डिप्टी मेयर बोले- ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा फेल मुजफ्फरपुर : मेयर व डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद स्टैंडिंग बोर्ड के गठन को लेकर एक सप्ताह से नगर निगम में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक पर […]

खींचतान. स्टैंडिंग बोर्ड के गठन का मामला

बोर्ड को लेकर मेयर खेमे के पार्षदों में भी गहराया असंतोष
डिप्टी मेयर बोले- ‘सबका साथ, सबका विकास’ का दावा फेल
मुजफ्फरपुर : मेयर व डिप्टी मेयर चुने जाने के बाद स्टैंडिंग बोर्ड के गठन को लेकर एक सप्ताह से नगर निगम में चल रहे राजनीतिक उठा-पटक पर तो रविवार को विराम लग गया, लेकिन अब यह तय हो गया है कि भविष्य में स्टैंडिंग बोर्ड में जो फैसला होगा. उसे निगम बोर्ड से पास कराने में मेयर व किंगमेकरों को बड़ा राजनीतिक दांव-पेच का खेल खेलना होगा.
किंगमेकरों की मंजूरी के बाद मेयर सुरेश कुमार ने सशक्त स्थायी समिति (स्टैंडिंग बोर्ड) का गठन कर सदस्यों की सूची सरकार को भेज दी है. हालांकि, स्टैंडिंग बोर्ड में शामिल नहीं होने से मेयर गुट के आधा दर्जन पार्षदों में भारी आक्रोश है. पार्षदों में जिस तरह की नाराजगी रविवार को देखने को मिला. इससे नाराज पार्षदों को संभालना मेयर के लिए चुनौती से कम नहीं होगा.
इधर, डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने स्टैंडिंग बोर्ड के गठन को एक पक्षीय करार दिया है. कहा कि मेयर जिस तरह से बोर्ड का गठन किया है. इससे यह तय है कि वे निगम में स्वच्छ राजनीति नहीं करना चाहते हैं.
सरकार को भेजी सूची, घोषणा नहीं
संजीव चौहान व पूर्व पार्षद अब्दुल्लाह की पत्नी को कमेटी में जगह नहीं
स्टेशन रोड के होटल में शनिवार की शाम मेयर, नगर आयुक्त व किंगमेकराें के बीच करीब तीन घंटे तक चली बैठक के बाद जिन नौ पार्षदों का नाम सामने आया था, इसमें से पूर्व मेयर पति व वार्ड 22 के पार्षद संजीव कुमार चौहान व पूर्व स्टैंडिंग बोर्ड के मेंबर मो अब्दुल्लाह व वार्ड 33 की पार्षद रेशमी आरा के नाम को हटा दिया गया है. संजीव चौहान का नाम नहीं शामिल करने से उनके करीबी सात से दस पार्षद जो मेयर के साथ हैं, उनका साथ भविष्य में छूटने की संभावना जतायी जाने लगी है. इधर, मेयर समेत नगर आयुक्त से इस मसले पर जानकारी के लिए कॉल किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.
ये होंगे मेयर की कैबिनेट में
वार्ड 23 के पार्षद राकेश कुमार सिन्हा ‘पप्पू’, वार्ड 41 के पूर्व पार्षद विजय झा की पत्नी पार्षद सीमा झा, वार्ड 38 के पूर्व पार्षद इकबाल कुरैशी की पत्नी पार्षद सबाना परवीन, वार्ड आठ के पूर्व पार्षद कृष्ण कुमार साह की पत्नी पार्षद शशि देवी, वार्ड 44 के पार्षद शेरू अहमद, मेयर के रिश्ते में लगने वाले भाई व वार्ड तीन के पार्षद राकेश कुमार वार्ड 24 के पूर्व पार्षद त्रिभुवन राय की पत्नी पार्षद शोभा देवी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें