13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीमारियों से तीन बच्चों की हुई मौत

एक बार फिर से गर्मी और उमस बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. शनिवार को केजरीवाल और एसकेएमसीएच में एइएस, डायरिया और निमोनिया से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसके बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसके लिए नयी गाइडलाइन जारी करते हुए अधिकारियों को गांव-गांव में जाकर बचाव के […]

एक बार फिर से गर्मी और उमस बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. शनिवार को केजरीवाल और एसकेएमसीएच में एइएस, डायरिया और निमोनिया से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसके बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसके लिए नयी गाइडलाइन जारी करते हुए अधिकारियों को गांव-गांव में जाकर बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.

एइएस व डायरिया से दो बच्चों की मौत

मुजफ्फरपुर : एइएस व डायरिया का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है़ इन बीमारियों से आक्रांत कई मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है़ शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान इस बीमारी ने दो और बच्चों की जान ले ली़ केजरीवाल अस्पताल में भरती मड़वन के नरहर सराय निवासी विनय मांझी के पुत्र विशाल कुमार की मौत एइएस से हो गयी़ यहां भरती तीन और एइएस पीड़ित बच्चों की स्थिति गंभीर बनी है़

वहीं एसकेएमसीएच में इलाजरत डायरिया पीड़ित मीनापुर की तीन वर्षीय ज्योति कुमारी ने देर रात दम तोड़ दिया़

केजरीवाल हॉस्पीटल में 14 जून की सुबह चार व दोपहर में एक बच्चे को भरती कराया गया था. उसी दिन शाम को कांटी के सदातपुर निवासी लखींद्र राय के पुत्र दीपू की मौत हो गयी थी. अन्य चार बच्चों का इलाज जारी रहा. इस बीच शुक्रवार की देर शाम पूर्वी चंपारण के जोगौलिया मधुबन निवासी शिवशंकर राम की पुत्री अंशु कुमारी की भी मौत हो गयी.
अस्पताल के प्रशासक बीबी गिरी ने बताया कि तीन बच्चे भरती हैं. उनकी हालत भी गंभीर है. डॉक्टर लगातार नजर रखे हुए हैं. उधर, एसकेएमसीएच में प्रतिदिन डायरिया व बुखार के करीब दो सौ मरीज आते हैं. जांच के बाद उनमें से करीब एक दर्जन मरीजों को जेनरल व पीआइसीयू में भरती किया जा रहा है़ डॉ सरोज मिश्रा ने बताया कि डायरिया से पीड़ित बच्चे अधिक आ रहे हैं. लोग डायरिया या बुखार हाेने के बाद ओझा की शरण में पहुंच जाते हैं. समय पर इलाज नहीं होने से बच्चे की हालत जब गंभीर हो जाती है तब परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें