एक बार फिर से गर्मी और उमस बढ़ने से बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है. शनिवार को केजरीवाल और एसकेएमसीएच में एइएस, डायरिया और निमोनिया से तीन बच्चों की मौत हो गयी. इसके बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है. इसके लिए नयी गाइडलाइन जारी करते हुए अधिकारियों को गांव-गांव में जाकर बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है.
एइएस व डायरिया से दो बच्चों की मौत
मुजफ्फरपुर : एइएस व डायरिया का प्रकोप थमता नहीं दिख रहा है़ इन बीमारियों से आक्रांत कई मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है़ शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान इस बीमारी ने दो और बच्चों की जान ले ली़ केजरीवाल अस्पताल में भरती मड़वन के नरहर सराय निवासी विनय मांझी के पुत्र विशाल कुमार की मौत एइएस से हो गयी़ यहां भरती तीन और एइएस पीड़ित बच्चों की स्थिति गंभीर बनी है़
वहीं एसकेएमसीएच में इलाजरत डायरिया पीड़ित मीनापुर की तीन वर्षीय ज्योति कुमारी ने देर रात दम तोड़ दिया़