27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओवल मैदान में सुधीर लहरायेगा तिरंगा

तिरंगे से पटा दामोदरपुर मुजफ्फरपुर : दुबला-पतला सा व्यक्ति, सिर से लेकर पांव तक तिरंगे के तीन रंगों से पुता हुआ. सिर के बाल की कुछ यूं कटिंग, मानो भारत का मानचित्र बना हो. एक हाथ में तिरंगा, तो दूसरे हाथ में शंख. भारतीय टीम दुनिया के किसी भी कोने में खेल रही हो, स्टेडियम […]

तिरंगे से पटा दामोदरपुर

मुजफ्फरपुर : दुबला-पतला सा व्यक्ति, सिर से लेकर पांव तक तिरंगे के तीन रंगों से पुता हुआ. सिर के बाल की कुछ यूं कटिंग, मानो भारत का मानचित्र बना हो. एक हाथ में तिरंगा, तो दूसरे हाथ में शंख. भारतीय टीम दुनिया के किसी भी कोने में खेल रही हो, स्टेडियम में यह नजारा आम बन गया है. वह दुबला व्यक्ति कोई और नहीं, मुजफ्फरपुर के कांटी थानाक्षेत्र के दामोदरपुर निवासी सुधीर गौतम है. रविवार को ओवल के ऐतिहासिक मैदान में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से होना है. ऐसे में एक बार फिर यह दृश्य देखने को मिलेगा. इसके लिए सुधीर गौतम ओवल पहुंच चुके हैं.
भारतीय टीम के लिए सुधीर गौतम लक्की चार्म भी हैं. खुद भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों का भी यही मानना है. वर्ष 2011 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम का वह नजारा कैसे भुला जा सकता है, जब वर्ल्ड कप जीतने के बाद खुद सचिन तेंदुलकर ने सुधीर को भारतीय ड्रेसिंग रूम में बुलाया व वर्ल्ड कप ट्रॉफी उसके हाथ में थमायी थी. खुद सुधीर गौतम भी उस पल को आज तक नहीं भूले हैं. उन्हें उम्मीद है कि एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तान को पराजित कर आइसीसी की बड़ी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम करेगी.
सुधीर की तरह उनके परिवार वालों को भी यही उम्मीद है. ऐसे में उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए विशेष तैयारी की है. दामोदारपुर स्थित सुधीर के गांव के प्राय: हर घर पर तिरंगा टंग चुका है. गांव वाले एक साथ बैठ कर फाइनल मुकाबला देखेंगे. इसके लिए सुधीर के घर के ठीक सामने बड़ा सा प्रोजेक्टर लगाया जायेगा. पिता चंदेश्वर चौधरी व मां सीमा देवी खासे खुश हैं. शनिवार को भी पूरे घर में जश्न सा माहौल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें