खास कर भिखनपुर पावर स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढ़ाना होगा. दरअसल भिखनपुर का पावर ट्रांसफॉर्मर पर पहले से ही ओवर लोड है. 5 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर पर 10 एमवीए तक लोड है. इसी वजह से इससे जुड़े इलाके में शाम होते बिजली की आंख – मिचौनी शुुरु हो जाती है.
Advertisement
कांवरिया पथ में निर्बाध बिजली चुनौती
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति एस्सेल के लिए चुनौती होगी. कांवरिया पथ रामदयालु नगर से बाबा गरीब नाथ मंदिर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए पावर स्टेशन को दुरुस्त करना होगा. खास कर भिखनपुर पावर स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता को बढ़ाना होगा. दरअसल भिखनपुर का पावर ट्रांसफॉर्मर पर पहले […]
मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेला में निर्बाध बिजली आपूर्ति एस्सेल के लिए चुनौती होगी. कांवरिया पथ रामदयालु नगर से बाबा गरीब नाथ मंदिर तक 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए पावर स्टेशन को दुरुस्त करना होगा.
फीडर ट्रीप करता रहता है. रामदयालु फीडर के तार टूटने व जंपर गलने से बिजली आपूर्ति बाधित होती है. इस स्थिति में श्रावणी मेला के दौरान लोड बढ़ने पर पर 24 घंटे बिजली देना संभव नहीं है. दरअसल 2016 में मेला के पहले सोमवारी को कांवरिया पथ अंधेरा में डूब गया था. हाय – तौबा मचने पर आनन – फानन में दूसरे रुट से बिजली दी गयी थी. इसके बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हुई. हंगामा होने पर जनरेटर से बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. इधर, एस्सेल के अधिकारियों का कहना है कि कांवरियाें को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. फीडर के लोड बांट कर चलाया जायेगा. हालांकि जिला प्रशासन ने बीते साल हुई गड़बड़ी से सबक लेते हुए कांवरिया के ठहराव स्थलों पर वैकल्पिक व्यवस्था करने निर्देश दिया है. कांवरिया पथों पर स्ट्रीट लाइट को लेकर भी समस्या है. आम गोला पुल पर एक तरफ का लाइट ही जल रहा है. पोल के लूज वायर को ठीक करना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement