मुजफ्फरपुर : तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी अनिल कुमार सिंह बुधवार को अपने कार्यालय में मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. 12 बिंदुओं पर हुई समीक्षात्मक बैठक में मुजफ्फरपुर सहित चार जिलों सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिये गये. निर्देशों के पालन में कोताही बरतनेवाले पुलिस पदाधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी.
Advertisement
इंस्पेक्टर के कार्यकलाप की हर दो माह पर होगी समीक्षा
मुजफ्फरपुर : तिरहुत क्षेत्र के डीआईजी अनिल कुमार सिंह बुधवार को अपने कार्यालय में मुजफ्फरपुर समेत चार जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. 12 बिंदुओं पर हुई समीक्षात्मक बैठक में मुजफ्फरपुर सहित चार जिलों सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली के इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण के […]
समीक्षात्मक बैठक में डीआइजी अनिल कुमार सिंह ने थानेदारों को प्रत्येक दिन दो घंटे जगह बदल-बदल कर चेकिंग करने,कांड का रिव्यू,क्षेत्र के दस शातिर अपराधियों की सूची तैयार कर उसकी गिरफ्तारी करने,न्यायालय में अंतिम प्रपत्र दाखिल कर कांडों का निष्पादन करने के साथ ही कई तरह के निर्देश दिये. साथ ही किये गये कार्यों का हर दो माह पर समीक्षा करने की बात कहीं.
बैठक में डीआजी ने एक माह में पर्यवेक्षण किए गए कांडों की संख्या, थाना वार कैंप लगाकर लंबित कांडों के निष्पादन की संख्या, दस कुख्यात अपराधियों की विवरणी समेत कई बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है.
डीआइजी ने चार जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अपराध नियंत्रण के लिए इंस्पेक्टर व थानेदारों को दिया कई निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement