अपहरण. खेमाइपट्टी के व्यवसायी के पुत्र गोलू को अगवा करने का मामला
Advertisement
छह घंटे में बरामद हुआ फर्नीचर व्यवसायी का पुत्र, 3 गिरफ्तार
अपहरण. खेमाइपट्टी के व्यवसायी के पुत्र गोलू को अगवा करने का मामला मीनापुर की खेमाइपट्टी से मंगलवार की शाम दस वर्षीय बच्चे का अपहरण गांव के ही दो युवकों ने कर लिया. रात करीब एक बजे पुलिस ने उसे बरामद कर लिया. मीनापुर : खेमाइपट्टी गांव से फर्नीचर व्यवसायी प्रवेश पंडित के पुत्र गोलू उर्फ […]
मीनापुर की खेमाइपट्टी से मंगलवार की शाम दस वर्षीय बच्चे का अपहरण गांव के ही दो युवकों ने कर लिया. रात करीब एक बजे पुलिस ने उसे बरामद कर लिया.
मीनापुर : खेमाइपट्टी गांव से फर्नीचर व्यवसायी प्रवेश पंडित के पुत्र गोलू उर्फ बबलू को पुलिस ने नाटकीय अंदाज में मंगलवार की देर रात बरामद कर लिया. इस मामले में गांव के ही अभिषेक कुमार उर्फ बंटी, उसके दोस्त राजकिशोर पंडित व शिवबालक पंडित को गिरफ्तार किया है.
गोलू (10) खेमाइपट्टी गांव स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में पहली कक्षा का छात्र है. बंटी गांव का ही है. वह गोलू को अक्सर अपनी बाइक पर घुमाता था. मंगलवार की शाम चार बजे अपनी बाइक पर बिठा कर वह गोलू को गंज बाजार ले गया. वहां एक दुकान में उसे मिठाई खिलायी. शाम छह बजे उसे घर पहुंचा गया. छोड़ते समय उसने कहा कि बिना किसी को कुछ कहे कुछ देर बाद चुपचाप खेमाइपट्टी करबला पर आ जाना. साढ़े छह बजे गोलू करबला पहुंच गया.
वहां पर पहले से मौजूद बंटी उसको ले उड़ा. उसे नेउरा, एसकेएमसीएच व दूर-दूर के इलाकों में घूमाया. बाद में उसने अपने दोस्त राजकिशोर पंडित को नेउरा बुलाया. दोनों ने फिरौती वसूलने का प्लान बनाया. इसके बाद नेउरा डायवर्सन होते हुए गोलू को गांव के ही शिवबालक पंडित के घर की छत पर छिपा दिया. रात में बच्चे को छत पर ही सुला दिया. निगरानी में राजकिशोर को लगाया.
इधर देर शाम तक गोलू के नहीं लौटने पर परिजन परेशान हो गये. उसकी मां पूनम देवी चारों ओर खोज कर निराश हो गयी. इतने में गोलू के साथ पढ़ने वाले गणेश ठाकुर के पुत्र शुभम कुमार ने बताया कि बंटी अंकल अपने साथ गोलू को ले गये है. तब प्रवेश पंडित और ग्रामीणो ने बंटी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. पहले तो वह आरोपों को सिरे से नकारता रहा. बाद में बोला कि 20 लाख रुपये फिरौती देने पर उसकी बरामदगी हो सकती है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने बंटी को हिरासत में लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की. लेकिन बंटी चकमा देता रहा. दबाव देने पर उसने सच उगल दिया. रात के एक बजे गोलू को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया गया. वहां से बंटी के दोस्त राजकिशोर, गृहस्वामी शिवबालक पंडित, उसकी पत्नी वीणा देवी, पतोहू अंजली कुमारी व पुत्र राजा कुमार को भी दबोच लिया. हालांकि थाने से वीणा देवी, अंजली कुमारी व राजा कुमार को पुलिस ने मुक्त कर दिया. गोलू को उसकी मां के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रवेश पंडित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अभिषेक कुमार बंटी, राजकिशोर पंडित व गृहस्वामी शिवबालक पंडित को पूछताछ के बाद जेल भेजा जायेगा. बाकी को छोड़ दिया गया है. बच्चे को पाकर पूनम देवी की आंखों में खुशी के आंसू बहने लगे.
20 लाख की फिरौती के लिए दो युवकों ने दिया था घटना को अंजाम
गांव के ही एक घर की छत पर रखा था छिपा कर, गृहस्वामी को नहीं थी जानकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement